- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
वाहन चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्त में
बडऩगर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। इसके अलावा चोरी के वाहन खरीदने वाले को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक एमएस वर्मा द्वारा वाहन चोरी करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। संगम तिराहा बडऩगर में थाना प्रभारी गोपाल परमार एवं उनकी टीम ने वाहन चोरी करने वाले नंदकिशोर उर्फ नंदू पिता प्रहलाद मोंगिया, वीरेंद्र पिता हाकम भोई, लाखनसिंह पिता राजेश गारी एवं रोहित पिता रणछोड़लाल निवासी बलेड़ी को हिरासत में लिया।
पूछताछ करने पर आरोपियों की निशानदेही पर सात बाइकें जब्त की गई। जिनमें से पांच बडनगर एवं एक-एक बाइक महाकाल एवं नानाखेड़ा क्षेत्र से चोरी करना कबूल किया है। पुलिस ने चोरी की बाइकें खरीदने के आरोप में महेश पिता मिट्ठूलाल दुबे निवासी बलेड़ी को गिरफ्तार कर खरीदी गई दो बाइकें जब्त की है। सभी आरोपियों को आज न्यायालय में पेशकर रिमांड पर मांगा जाएगा जिससे अन्य मामलों का खुलासा होने की संभावना है।
वाहन चोर को पकडऩे में बडऩगर थाने के उपनिरीक्षक एमएस गौतम, जीवन भड़ोरे, सहायक उपनिरीक्षक सत्येन्द्रसिंह चौधरी, आरक्षक विजय जाट, प्रवीण शर्मा, वाहन चालक आरक्षक सुनील की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम को नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की ।