- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
- इंडस्ट्रियलाइजेशन के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के सच्चे अनुयाई: अमित शाह
- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
विक्रम विवि : इस वजह से अभी तक अटके 1 लाख से अधिक विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम
उज्जैन:विक्रम विवि द्वारा अभी तक स्नातक स्तर के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किये जा सके है। बताया गया है कि कॉपियों के बारकोड स्कैन नहीं हो सके है, इसलिए परीक्षा परिणाम घोषित करने में देरी हो रही है।
गौरतलब है कि जिस स्नातक स्तर के परीक्षा परिणाम घोषित होने में देरी हो रही है उनमें बीए, बीकॉम और बीएससी की कक्षाएं शामिल है। परिणाम जानने के लिए विद्यार्थी विवि प्रशासन के कार्यालयों में भटक रहे है, लेकिन जिम्मेदारों के पास जवाब नहीं है कि आखिर परिणाम कब तक घोषित कर दिये जाएंगे।
विश्वविद्यालय के कुलपति भी यह स्वीकार करते है कि स्नातक स्तर के परीक्षा परिणाम घोषित होने में देरी हो गई है। जबकि ये परीक्षाएं मार्च-अप्रैल माह में ली गई थी। अधिकतम जुलाई माह तक परिणाम घोषित कर दिया जाना था, लेकिन अगस्त माह आधे से अधिक बीत चुका है और विवि प्रशासन की तरफ से परिणाम घोषित करने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे है।
जिम्मेदारों से मिले है
अक्षरविश्व से चर्चा करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्र नेता दीक्षा शर्मा ने बताया कि परिणाम घोषित करने के मामले में संगठन पदाधिकारियों ने विक्रम विवि के जिम्मेदारों से चर्चा की है। जानकारी यही सामने आई है कि कॉपियों के बारकोड स्कैन होने में परेशानी आ रही है, इसलिए परिणामों की घोषणा नहीं हो सकी है। जिन विद्यार्थियों ने स्नातक स्तर की परीक्षाओं में हिस्सा लिया है, उन्हें निश्चित ही अगली कक्षाओं में प्रवेश लेना है, लेकिन जब तक परिणाम हाथ में नहीं आता है, तब कि प्रवेश की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकती है।
1 लाख से अधिक विद्यार्थियों को इंतजार : स्नातक स्तर की परीक्षाओं में एक लाख बीस हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे। परिणाम घोषित होने का इंतजार इतनी अधिक संख्या में विद्यार्थियों द्वारा किया जा रहा है। विवि के कुलानुशासक डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा के अनुसार तकनीकी कारण के कारण परिणाम घोषित नहीं किये हंै।
तीन-चार दिनों में आ जाएंगे
अक्षरविश्व से चर्चा करते हुए विवि के कुलपति प्रो. बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि तीन-चार दिनों में रूके हुए परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे। इसकी शुरूआत बीकॉम द्वितीय वर्ष से हो गई है। हालांकि कुलपति ने परीक्षा परिणाम में देरी होने का ठोस कारण स्पष्ट नहीं किया है।