विभाग को नहीं मिले शिक्षक सम्मान कार्यक्रम के निर्देश

उज्जैन:जिले के शिक्षा विभागीय अधिकारियों को सरकार की तरफ से अभी तक शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश प्राप्त नहीं हो सके है। लिहाजा विभाग के अधिकारियों द्वारा शिक्षक दिवस ५ सितंबर के अवसर पर संगोष्ठियां आयोजित कर दिवस मनाने के कर्तव्य की इतिश्री कर ली जाएगी। अब नगर निगम प्रशासन के भरोसे ही शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान का आयोजन है। गौरतलब है कि नगर निगम के अलावा सरकारी स्कूलों में भी अपने स्तर पर सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
इधर यह भी जानकारी मिली है कि राजनीति के दवाब में आए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह की तारीख बदल दी है। हो सकता है कि अगले दिन ६ सितंबर को सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाए। हालांकि विभाग के जिम्मेदार यह कहते है कि निर्देश नहीं मिले है, इसलिए संगोष्ठियां जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बताया गया है कि शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी विदेश दौरे पर रहेंगे। लिहाजा भोपाल से ही उज्जैन समेत अन्य जिलों के सभी शिक्षा विभाग को यह आदेश दिये गये है कि सम्मान समारोह ५ की बजाय ६ सितंबर को आयोजित किया जाए।

इधर नगर निगम सूत्रों का यह कहना है कि शिक्षक दिवस पर हर वर्ष की तरह ही शिक्षक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बावजूद इसके कार्यक्रम स्थल व सम्मानित होने वाले शिक्षकों की जानकारी मुहैया नहीं कराई जा सकी है। अब कुल मिलाकर शिक्षा विभाग पूरी तरह से सम्मान कार्यक्रम से दूर रहेगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब निर्देश नहीं आये है। पहले भी ऐसा हो चुका है और इस कारण शिक्षक दिवस के कार्यक्रम संगोष्ठियों तक सीमित होकर रह गये। हमारी तैयारी है, संगोष्ठी होगी अभी निर्देश प्राप्त नहीं हुए है, हमारी तैयारी है। संगोष्ठियों के कार्यक्रम किये जाएंगे।
– रमा नाहटे, उप संचालक.शिक्षा विभाग

Leave a Comment