- फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची, शिव जाप कर करीब आधे घंटे तक भगवान महाकाल की आराधना की।
- 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह का समापन आज: एक सांस्कृतिक गौरव; उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार और मंत्री चैतन्य काश्यप होंगे शामिल, 10 कलाकारों को किया जाएगा सम्मानित
- भस्म आरती: चंद्र के साथ त्रिशूल त्रिपुण्ड से राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, चारों ओर गूंजे जय श्री महाकाल के जयकारे
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला
- भगवान महाकाल को दान में आई अनोखी भेंट! भक्त ने गुप्त दान में चढ़ाई अमेरिकी डॉलर की माला, तीन फीट लंबी माला में है 200 से अधिक अमेरिकन डॉलर के नोट
विभिन्न मांगों को लेकर कई बार कर चुका है धरना:अब भाकिसं के नेतृत्व में किसान 22 को विधानसभा का करेंगे घेराव
भारतीय किसान संघ (भाकिसं) के नेतृत्व में 22 नवंबर को प्रदेशभर के किसानों द्वारा विधानसभा का घेराव किया जाएगा। भाकिसं जिला उज्जैन के अध्यक्ष दशरथ पंड्या ने बताया भाकिसं किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर जिला स्तर पर कई बार धरना कर चुका है लेकिन उन मांगों का समाधान नहीं होने पर प्रदेशभर के किसान विधानसभा का घेराव करने जा रहे हैं।
भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में होने जा रहे इस चरणबद्ध आंदोलन में प्रदेश के सभी 230 विधायकों को विधानसभा का एक विशेष सत्र आयोजित करने का मांग पत्र दिया गया। दूसरे चरण में 22 नवंबर को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इसमें प्रदेश के सभी जिलों से किसान भोपाल पहुंचेंगे।
जिला प्रचार प्रमुख राजेंद्रसिंह सोलंकी एवं सहभागी प्रभारी जालमसिंह रेबारी के अनुसार किसानों की मुख्य मांगों में पिछले वर्ष के भावांतर मुआवजा बीमा की राशि अतिवृष्टि के नुकसान की भरपाई जल्द करने, मुख्यमंत्री कृषि पंप योजना पुन: शुरू करने, बिजली की समस्याओं को जल्द हल करने, आदि सहित अन्य मांगें शामिल हैं।