- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
शहर के 178 यात्री कर रहे थे इंदौर-पटना एक्सप्रेस में सफर
इंदौर से पटना जा रही इंदौर-पटना एक्सप्रेस के कानपुर के पास पुखराया में दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से शहर में भी हलचल है। दुर्घटना में एसी के जहां सभी कोच दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं, वहीं स्लीपर के एस-१ से एस-६ कोच और दो जनरल कोच भी दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। लोग रेलवे स्टेशन पर आकर जानकारी ले रहे हैं। इस टे्रन में शहर से रिजर्व कोचों में १७८ यात्री सफर कर रहे थे। इसमें सेकंड एसी में ५, थर्ड एसी में १६ और १३२ यात्री स्लीपर कोच में सवार थे। इसके अलावा २२ यात्री वेटिंग तथा जनरल कोच में भी कुछ यात्री सवार थे लेकिन उनके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। रेलवे ने शहर के लिए हेल्प लाइन नंबर ०७३४-२५६०९०६ जारी किया है। इस पर लोग परिजनों एवं परिचितों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
ये है ट्रेन का रूट
इंदौर-पटना एक्सप्रेस इंदौर से दोपहर २ बजे रवाना होती है। इसके बाद देवास होकर ३.२० बजे उज्जैन पहुंचती है और ३.४५ पर रवाना होती है। इसके बाद शुजालपुर, भोपाल, बीना, ललितपुर, झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, जोनपुर, वाराणसी, मुगलसराय, पटना होते हुए राजेंद्रनगर बिहार पहुंचती है।