शहर को पॉलीथीन मुक्त करने हेतु बोहरा समाज ने चलाया अभियान

उज्जैन। पर्यावरण की रक्षा व पर्यावरण को बचाये रखने के उद्देश्य से बोहरा समाज द्वारा उज्जैन शहर को पाॅलीथीन से मुक्त करने हेतु अभियान प्रारंभ किया गया। प्लास्टिक पॉलीथीन का बहिष्कार व उपयोग ना करने की जनमानस को समझाईश देते हुए खाराकुआँ क्षेत्र में कपड़े की थैलियां वितरित की।
निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत के नेतृत्व में कपड़े की थेलीयों का क्षेत्र के व्यापारियों एवं आम जनता में वितरण किया गया। पॉलीथीन का आम जीवन में हर दिन के उपयोग रोकने के लिये क्षेत्रीय पार्षद रहीम लाला, दौलतगंज मण्डल अध्यक्ष विनोद लाला, एमआईसी सदस्य आरती जीवन गुरु, सामाजिक कार्यकर्ता मुस्तफा भाई पीठावाला व दौलतगंज महामंत्री संतोष सोलंकी ने इससे होने वाले नुकसान व पशुओं के लिए जान लेवा होने की वजह बताकर जनमानस को जोर देकर समझाया। इस अवसर पर हकीमी मोहल्ला नजाफत के सदस्यगण अली हेदर मेवावाला, जुल्फीकार, शब्बीर हुसैन, शकरु वाला, बोहरा समाज के कार्यकर्ता युसुफ अत्तरवाला, मुर्तजा तुराबी, नज्मुद्दीन बूरी, फरजक, अमीर अत्तरवाला, हुजेफा मेवावाला, अकबर मोमबत्तीवाला आदि उपस्थित थे। साथ ही दौलतगंज मण्डल अध्यक्ष विनोद लाला ने बोहरा समाज के बीच पर्यावरण के संदेश के साथ सादगीपूर्ण अपना जन्मदिवस मनाया। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक मुस्तफा भाई पीठावाला ने दी।

Leave a Comment