शहर में सख्ती से लागू होगा लॉकडाउन,सभी पास निरस्त

अब तक जारी सभी पास निरस्त, भोजन वितरण अब नगर निगम द्वारा होगा, भोजन बनाने वालों को पास दिया जाएंगे

उज्जैन 6 मई । कलेक्टर जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने बताया कि कर्फ्यू एवं लाकडाउन के दौरान जिला प्रशाशन द्वारा अब तक जारी किए गए सभी पासेस को निरस्त कर दिया गया है। जिले में लाक डाउन का सख्ती से पालन होगा ।

उन्होंने बताया कि भोजन वितरण का कार्य अब नगर निगम द्वारा किया जाएगा । कलेक्टर ने बताया कि भोजन निर्माण में लगी संस्थाओं के सदस्यों को पृथक से नए पास जारी किए जाएंगे ।कलेक्टर ने कहा है कि भोजन पैकेट के वितरण में कई लोगों के जुड़े होने के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा शहर में बढ़ गया था ।

इस कारण से उक्त व्यवस्था को नगर निगम द्वारा संचालित किया जाएगा ।कलेक्टर ने पूर्व के सभी पास धारकों से अपील की है कि वे उक्त सभी पासेस को निरस्त मानते हुए घर में रहे व लॉकडाउन का पालन करते हुए कोरोनावायरस से चल रही जंग में सहयोग करें।

Leave a Comment