शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

उज्जैन। 21 अक्टूबर पुलिस शहीद दिवस पर सुबह पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ। इसमें प्रभारी मंत्री सहित अधिकारियों ने शहीद स्तंभ पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस वर्ष देश की रक्षा में पुलिस, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ सहित अन्य फोर्स के पूरे देश में कुल 292 जवान शहीद हुए। उन्हीं की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम लाईन में हुआ। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सज्जन वर्मा, विधायक महेश परमार, आईजी राकेश गुप्ता, कलेक्टर शशांक मिश्र, एसपी सचिन अतुलकर सहित पुलिस अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

आईजी गुप्ता द्वारा शहीदों के नामों की लिस्ट का वाचन किया गया। इसके बाद सशस्त्र पुलिस जवानों ने शोक धुन पर शस्त्र उलटे किये, जिस दौरान पुलिस ध्वज को भी झुकाया गया। शहीदों को सशस्त्र सलामी के बाद प्रभारी मंत्री, आईजी सहित अतिथियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर सलामी दी।

Leave a Comment