- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
शादी करने कोर्ट पहुंचे प्रेमी जोड़े को किया पुलिस के हवाले
उज्जैन | शनिवार को प्रेम विवाह करने कोर्ट में पहुंचे एक युवक युवती और उनके तीन साथियों को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पकड़ कर माधव नगर पुलिस के हवाले किया था। इन लोगों के तार भोली भाली युवतियों को अपने जाल में फसा कर शादी कराने वाले गिरोह से जुड़े हुए है। इधर आज सुबह युवती के परिजन उज्जैन आये उन्होंने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे है। शनिवार को बेतुल निवासी सलमान नामक युवक एक युवती को साथ लेकर उज्जैन कोर्ट में शादी करने पहुंचा था। उक्त युवक के साथ आए लोगों की संदिग्ध गतिविधियां देखकर कुछ अभिभाषकों ने इसकी खबर बजरंग दल के जिलाध्यक्ष अंकित चौबे को दी। जो अपने साथियों के साथ कोर्ट पहुंचे और युवक युवती और उनके साथ आये सागर राहुल और उसकी पत्नी पकड़ कर माधव नगर पुलिस के हवाले कर दिया।
पूछताछ के दौरान पता चला है कि राहुल और उसकी पत्नी भोले भाले युवक युवतियों को जाल में फंसा कर शादी कराने का धंधा करते है। सागर के जरिये ही सलमा इन लोगों से मिला था। इधर खबर मिलने पर आज सुबह युवती के परिजन उज्जैन पहुंचे। परिजनों के मुताबिक बेतुल निवासी सलमान हमारे घर के नजदीक ही रहता है जो अपराधिक किस्म का है। युवती के पिता के मुताबिक बेतुल के कुछ लोग उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहे है। माधव नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है पुलिस का कहना है कि युवक युवती के बयान के बाद ही आगे की कार्रवाही की जाएगी।