- उज्जैन में साध्वी ऋतुम्भरा का आगमन, बाबा महाकाल के दर्शन कर लिया आशीर्वाद; कहा 'भोले बाबा बहुत प्यारे हैं'
- उज्जैन में निकली 'शक्ति संगम' शौर्य यात्रा: 25,000 बहनों ने दिखाया शौर्य, हाथ में तलवार और घोड़े पर सवार होकर यात्रा में शामिल हुई महिलाएं; साध्वी ऋतंभरा का होगा संबोधन
- भस्म आरती: रजत मुकुट और फूलों की माला में सजे बाबा महाकाल, भस्म चढ़ाने के बाद साकार रूप में दिए दर्शन!
- एडीएम अनुकूल जैन बने महाकाल मंदिर प्रशासक, पहले भी संभाल चुके हैं जिम्मेदारी; शासन का आदेश आने तक देखेंगे कार्य ...
- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
शार्ट सर्किट से लगी आग:उज्जैन के नई सड़क इलाके में इलेक्ट्रिक की तीन दुकानों में लगी भीषण आग
उज्जैन में रविवार तड़के खाराकुआं थाना क्षेत्र के नई सड़क इलाके में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की चार दमकलों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निकांड में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
फिलहाल, प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।
फायर अफसर अजय सिंह राजपूत ने बताया कि सुबह पांच बजे नई सड़क पर गुजराती धर्मशाला के पास आग लगने की खबर मिली थी। जिस पर एक दमकल भेजा गया। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि आग एमपीईबी ऑफिस के बगल इलेक्ट्रिक की तीन दुकानों में आग लगी है। दुकानों का ताला तोड़ने की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। दुकानों के अंदर आग ने विकराल रूप ले लिया था। आस पास का इलाका पूरी तरह से धुएं से भर गया था। बिजली के उपकरणों में लगी आग से निकल रहे धुएं से वहां खड़ा हो पाना भी मुश्किल हो रहा था।
जेसीबी से दरवाजा खिंचवाया
राजपूत ने बताया कि ताला नहीं टूटा तो जेसीबी मंगवाई गई। जेसीबी से दुकानों का दरवाजा खिंचवाया गया। आग की भयावहता देख तीन और दमकल मौके पर भेजी गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी।
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
अग्निकांड में किसी के हताहत हाेने की खबर नहीं है। आग से आसपास की पक्की दुकानों में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। दुकानों के प्लास्टर आदि टूटे हैं। खाराकुआं पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।