- Simhastha 2028 की तैयारी: उज्जैन में कालभैरव मंदिर के पास बनने वाली नई मल्टी लेवल पार्किंग, श्रद्धालुओं को मिलेगा आराम ...
- भस्म आरती: श्री महाकालेश्वर भगवान का भांग, चंदन और सिंदूर से किया गया दिव्य श्रृंगार!
- उज्जैन में मुन्ना भाई MBBS की गैंग सक्रिय! 10वीं-12वीं प्री-बोर्ड के पेपर 2 घंटे पहले लीक, सोशल मीडिया पर हुए वायरल; शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल।
- मदिरा प्रेमियों को बड़ा झटका! मध्यप्रदेश के धार्मिक स्थलों पर जल्द लागू होगी शराबबंदी, CM यादव ने की घोषणा
- मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा का स्थापना दिवस आज, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दी बधाई...
शिव मंदिर में मटकी से दूध टपकने की घटना:मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लगी
उज्जैन के बसंत विहार कालोनी में मंगलवार को स्थित बड़केश्वर महादेव मंदिर में शिव लिंग के ऊपर बंधी मटकी से पानी की जगह दूध टपकने से भक्त हैरान रह गए। कोई इसे चमत्कार बता रहा है तो कोई इसे भोलेनाथ की माया। मंदिर के शिवलिंग पर दूध टपकने की खबर आग की तरह फैली,जिसके बाद चमत्कार देखने के लिए मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लग गई।
बसंत विहार कालोनी के क्षेत्र के सी सेक्टर में स्थित बड़केश्वर मंदिर में अल सुबह करीब 5 बजे कुछ भक्त जल चढ़ाने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान भक्तो ने देखा कि शिवलिंग के ऊपर बंधी मटकी से पानी के जगह दूध टपक रहा है ,मटकी में देखा तो पता चला कि उसमे पानी भरा है। इसके बाद आसपास के रहने वाले को मंदिर में पानी की जगह दूध टपकने की खबर पता चली। कुछ ही देर में ये खबर आग की तरह फेल गई और देखते ही देखते चमत्कार की खबर से मंदिर में श्रद्धालुओं की भी भीड़ लग गई।
लोग चमत्कार मानकर पूजन अर्चन करने पहुंचे
दूध टपकने की खबर से आसपास कालोनी के लोगो भी चमत्कार देखने पहुंचने लगे ,लोगो का मानना है की भगवान शिव वैशाख माह में दूध से चमत्कार दिखा रहे है ,दूध टपकने की घटना देखने वाले रोहित पांडे ने बताया कि भगवान शिव को गर्मी से बचाने के लिए वैशाख माह में मटकी को लगाया था। अल सुबह दर्शन के दौरान चमत्कार देखा जिसमें गाड़ा दूध निकल रहा था ये बिलकुल बड़ के पेड़ से निकलने वाले दूध की तरह था। रहवासी भूपेंद्र सोनी ने बताया कि सुबह 6 बजे के लगभग जल अर्पण करने आया तो देखा मटकी ऊपर तक जल से भरी लेकिन शिव लिंग पर दूध टपक रहा है।
21 लीटर दूध चढ़ाया भगवान शिव को
दूध टपकने के चमत्कार होने की घटना के बाद से ही कुछ लोग इसे भगवान शिव की महिमा बता रहे है। चमत्कार देखते हुए रहवासियों ने 21 लीटर दूध मंगाकर भगवान बड़केश्वर महादेव मंदिर के शिवलिंग पर दूध अर्पण किया। संतोष करारे ने बताया कि दूध टपकने के साथ साथ सुबह 5 बजे से भरा पानी 6 घंटे बाद भी कम नहीं हुआ है। वही निचे शिवलिंग पर पानी जगह दूध टपक रहा है ये सब बाबा बड़केश्वर महादेव भगवान ने अद्भुत चमत्कार करके दिखाया है।