- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
शैव उत्सव : शिप्रा में जल भराव के लिए एनडीवीटी ने भेजा पानी
उज्जैन | शिप्रा नदी में जल भराव के लिए उज्जैन नगर निगम ने एनडीवीटी से ११५ एमसीएफटी पानी मांगा है। फिलहाल देवास डेम में चार एमसीएम याने १४० एमसीएफटी पानी जमा है। आज शाम को यह पानी देवास से उज्जैन के लिए छोड़ा जा सकता है।
त्रिवेणी तथा गऊघाट पाले में नर्मदा का यह पानी जमा किया जाएगा ताकि रामघाट पर पर्याप्त एवं साफ सुथरा जल भराव किया जा सके। नगर निगम पीएचई की ओर से यह कवायद की गई है क्योंकि शैव उत्सव एक जनवरी से आयोजित हो रहा है और नर्मदा के पानी से शिप्रा का स्वरूप निखारने का एक मात्र विकल्प प्रशासन के पास बचा है।
नगर निगम की ओर से देवास एनडीवीटी को ११५ एमसीएफटी पानी की मांग वाला पत्र भेजा गया है। पिछले एक सप्ताह से यह कवायद जारी है और रविवार की शाम से ही रामघाट से शिप्रा का पानी आगे के लिए छोड़ दिया गया था तथा वर्तमान में शिप्रा में जल स्तर ४ फीट तक कम हो गया है। इस जल के लेवल को नर्मदा के पानी से पूरा किया जाएगा।
इनका है कहना
हमने देवास में एनडीवीटी के डेम प्रबंधन से ११५ एमसीएफटी पानी मांगा है संभवत: आज शाम पानी छोड़ दिया जाएगा जिसे हम त्रिवेणी पाले और गऊघाट पाले में जमा करेंगे। साथ ही रामघाट पर भी नर्मदा का पानी भेजा जाएगा।
-धर्मेन्द्र वर्मा, कार्यपालन यंत्री पीएचई उज्जैन नगर निगम