- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, एक की मौत
उज्जैन। ओंकारेश्वर से दर्शन कर लौट रहे राजस्थान के श्रद्धालुओं का पिकअप वाहन नरवर के समीप कड़छा फंटा पर पलट गया। दुर्घटना में एक महिला की मृत्यु हो गई जबकि एक बालक सहित आधा दर्जन लोग घायल हुए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
मोजा थाना भीलवाड़ा राजस्थान के रहने वाले 12 महिला, पुरुष और बच्चे पिकअप वाहन क्रमांक आरजे 09 जीए 3085 में सवार होकर ओंकारेश्वर दर्शन को गये थे। सभी लोग ओंकारेश्वर से लौटने के दौरान देवास में रहने वाले रिश्तेदार के घर रुके और अलसुबह करीब 5 बजे यहां से सभी आयशर वाहन में बैठकर घर के लिये रवाना हुए। सुबह करीब 5.50 बजे नरवर अंतर्गत कड़छा फंटा पेट्रोल पंप के सामने पिकअप वाहन का गुल्ला टूट गया और वह पलटी खाकर खेत में जा गिरा।
दुर्घटना में धापूबाई पति सोहन (45 वर्ष) की मृत्यु हो गई जबकि उसके पुत्र ताराचंद (8 वर्ष), माधुलाल पिता साबर (50 वर्ष), डालीबाई पति रघु (40 वर्ष), रमा पिता बालू, पारसीबाई पति बालू सहित ड्रायवर रमेश को चोंट आईं। इनमें से माधुलाल व उरमा की हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों के परिजन ने बताया कि सभी लोग एक ही गांव के रहने वाले हैं और ओंकारेश्वर दर्शन के बाद गांव लौट रहे थे। नरवर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।