श्राद्ध पक्ष की चतुर्दशी : सिद्धनाथ पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

उज्जैन। श्राद्ध पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर अकाल मृत्यु प्राप्त करने वालों के लिये परिजनों द्वारा श्राद्ध किया जाता है। इसे शस्त्रघात मृतका श्राद्ध भी कहा जाता है। चतुर्दशी होने के कारण सिद्धनाथ पर दूध चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। इस दौरान पुलिस को व्यवस्था संभालना पड़ी, जबकि गुरुवार को पितृमोक्ष अमावस्या और महालया समाप्ती के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु शिप्रा नदी के घाटों पर पहुंचकर पूजन-अर्चन करेंगे।

Leave a Comment