सड़क निर्माण:6.85 करोड़ से सिंधी कॉलोनी चौराहा से लेकर हरिफाटक ओवरब्रिज तक वीआईपी रोड बनेगा, 48 पोल पर सेंट्रल लाइटिंग भी लगेगी

सिंधी कॉलोनी चौराहा से लेकर हरिफाटक ओवरब्रिज तक का मार्ग वीआईपी रोड में तब्दील होगा। इसके लिए 6 करोड़ 85 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। नगर निगम टेंडर बुलाने जा रहा है। माना जा रहा है कि इस मार्ग के विस्तारीकरण से नए शहर से महाकाल मंदिर तक आने-जाने के लिए पहले से ज्यादा सुविधा होगी। भीड़ प्रबंधन में मदद मिलेगी। यह कार्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत होगा। इसके लिए शासन से निगम को राशि प्राप्त हो गई है।

वैसे तो यह मार्ग अभी भी काफी चौड़ा है लेकिन बीच-बीच में कहीं संकरा व अव्यवस्थित भी है। अब शुरू से आखिरी तक इसकी चौड़ाई एक जैसी करीब 15 मीटर की रहेगी। करीब सवा किलो मीटर लंबे इस मार्ग के बीच में डिवाइडर बनेगा और 48 पोल पर स्ट्रीट लाइट रहेगी, ट्रांसफार्मर भी स्थापित किया जाएगा। डिवाइडर के दोनों तरफ साढ़े सात-साढ़े सात मीटर की सड़क रहेगी। अंडर ग्राउंड ड्रेनेज व एक स्थान पर क्राॅस ड्रेनेज भी बनेगी। करीब 90 पेड़ की कटाई व शिफ्टिंग भी होगी। यह मार्ग शहर के दो वार्डों से टच है। वार्ड क्रमांक 37 व 46 के हिस्से इसमें आते हैं। करीब दो वर्ष पहले भी इस वीआईपी मार्ग को बनाने की कवायद शुरू हुई थी लेकिन किन्हीं कारणों से प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पाया था।

यह होगा फायदा

  • वीआईपी आवागमन के लिए यह मुख्य मार्ग हो जाएगा, क्योंकि वीआईपी देवास रोड के हेलीपेड पर आते हैं। यहां से सड़क मार्ग यानी देवास रोड होते हुए तीन बत्ती चौराहा से वे सीधे इस मार्ग के जरिए हरिफाटक ब्रिज चढ़ते हुए महाकाल मंदिर पहुंच सकेंगे।
  • भीड़ प्रबंधन की दृष्टि से भी यह मार्ग काफी उपयोग होने लगेगा।
  • इंदौर रोड के ट्रैफिक को भी इस ओर डायवर्ट किया जा सकेगा।

वीआईपी मार्ग के लिए टेंडर आमंत्रित कर रहे
मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत सिंधी कॉलोनी चौराहा से हरिफाटक ओवरब्रिज तक के मार्ग को वीआईपी मार्ग के रूप में विकसित करने जा रहे हैं। इसके बीच में स्ट्रीट लाइट रहेगी। कुल 6 करोड़ 85 लाख खर्च होंगे। टेंडर आमंत्रित किए जा रहे हैं।
मुकेश टटवाल, महापौर

Leave a Comment