- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
- 25 दिसंबर को रिलीज़ से पहले 'बेबी जॉन' की टीम ने मांगा बाबा महाकाल का आशीर्वाद! उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे वरुण धवन और टीम, भस्म आरती में हुए शामिल
सीए फाइनल का रिजल्ट घोषित:उज्जैन को मिले 29 नए चार्टर्ड अकाउंटेंट, परीक्षा में शामिल हुए 221 विद्यार्थियों में से 64 पास
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने मंगलवार को सीए फाइनल के नतीजे घोषित कर दिए। इसमें उज्जैन के 29 विद्यार्थी पास होकर सीए बने। उज्जैन से 221 विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे। जिनमें से 64 विद्यार्थी पास हुए। वहीं सीए फाइनल के साथ ही पहली बार इंटरमीडिएट का रिजल्ट भी घोषित हुआ।
नवंबर 2022 में सीए फाइनल और इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई थी। नए सीए बने विद्यार्थियों का मंगलवार शाम आईसीएआई उज्जैन ब्रांच द्वारा सम्मान किया गया। उज्जैन ब्रांच की चेयरपर्सन सीए राशि जैन, वाइस चेयरमैन संजय अग्रवाल, ट्रेजरर अकृत जैन ट्रेजरर, सिकासा चेयरमैन भावेश नेरकर ने नए बने सीए विद्यार्थियों का सम्मान किया।
साथ ही विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया गया। ब्रांच इंचार्ज हसन चौबारा वाला ने बताया सीए फाइनल की परीक्षा में उज्जैन से 221 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 64 विद्यार्थी पास हुए। बोथ ग्रुप देने वाले 75 विद्यार्थियों में से 10 विद्यार्थी बोथ ग्रुप, 9 विद्यार्थी फर्स्ट ग्रुप और 9 विद्यार्थी सेकंड ग्रुप में पास हुए।
फर्स्ट ग्रुप देने वाले 76 में से 17 विद्यार्थी पास हुए। सेकंड ग्रुप देने वाले 70 विद्यार्थियों में से 19 विद्यार्थी पास हुए। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में उज्जैन से शामिल हुए 242 विद्यार्थियों में से 69 विद्यार्थी पास हुए। इंटरमीडिएट में बोथ ग्रुप देने वाले 89 विद्यार्थियों में से 6 विद्यार्थी बोथ ग्रुप, 19 विद्यार्थी फर्स्ट ग्रुप और एक विद्यार्थी सेकंड ग्रुप में पास हुआ। फर्स्ट ग्रुप की परीक्षा देने वाले 97 विद्यार्थियों में से 16 आैर सेकंड ग्रुप देने वाले 56 विद्यार्थियों में से 27 विद्यार्थी पास हुए।
यह विद्यार्थी बने नए चार्टर्ड अकाउंटेंट
आईसीएआई द्वारा मंगलवार को घोषित किए गए रिजल्ट में उज्जैन से संस्कार पोरवाल, भाव्या सोमानी, भावना संघवी, तृप्ति धानानी, हर्ष खेमचंदानी, संदेश जैन, अमोल जैन, शिवानी चौहान, प्रतीक्षा मेहता, रितिका जायसवाल, नुपूर दवे, सृष्टि अगिवाल, गायाक गर्ग, हीना संधवानी, यतिका पाटीदार, अनुज फुलोरिया, शैली जैन, दर्शन जैन, प्रिया माहेश्वरी, अविशा जैन, मितिका जैन, नैना अग्रवाल, अविशा जैन, कनिका माहेश्वरी, अनुष्का चौहान, पीयूष जैन, रजत पोरवाल, हर्षिता अग्रवाल और प्रियांशु कांकरिया परीक्षा पास कर चार्टर्ड अकाउंटेंट बने।