- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
- इंडस्ट्रियलाइजेशन के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के सच्चे अनुयाई: अमित शाह
- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
सुरजनवासा में स्कूल के पास डायरी पर बिक रही देशी शराब
उज्जैन:देवास-मक्सी बायपास रोड़ के बीच आने वाले ग्राम सुरजनवासा में कुछ लोगों द्वारा डायरी पर अवैध तरीके से शासकीय स्कूल के पास शराब विक्रय किया जा रहा है। शराब पीने से पिछले कुछ माह में 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक व्यक्ति अब भी कैंसर से जूझ रहा है। ग्रामीणों ने कल जनसुनवाई में कलेक्टर को इसकी शिकायत की, लेकिन 24 घंटे बाद भी गांव में पुलिस द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
ग्रामीणों ने चर्चा में बताया कि गांव में 4-5 स्थानों पर अवैध तरीके से शराब का विक्रय हो रहा है। स्कूल के पास स्थित अवैध शराब की दुकान संचालक द्वारा डायरी सिस्टम से शराब का विक्रय किया जा रहा है। सुबह से लेकर देर रात तक शराबी सड़क पर बैठकर नशा करते नजर आते हैं और कई बार नशे में धुत्त लोग स्कूल में घुसकर उत्पात भी मचाते हैं जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई पर असर पड़ता है।
ग्रामीणों के अनुसार अवैध तरीके से बिक रही जहरीली शराब पीने के कारण यहां रहने वाले रामचंद्र, लाखन, दशरथ की मृत्यु हो चुकी है जबकि राधेश्याम (50 वर्ष) अब भी कैंसर की बीमारी से जूझ रहा है। अवैध तरीके से गांव में बिक रही शराब के कारण बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इसकी शिकायत संबंधित थाने में कई बार की लेकिन पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की इसी कारण कलेक्टर से शिकायत करने दो दर्जन से अधिक ग्रामीण महिलाएं जनसुनवाई में पहुंची।
कलेक्टर से शिकायत के बाद पुलिस ने 1 को पकड़ा
जनसुनवाई में ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर से अवैध शराब विक्रय की शिकायत की गई, जिसके बाद नरवर पुलिस हरकत में आई और सुरजनवासा में दबिश देकर यहां से चिंतामण पिता चंपालाल बैरवा को 18 क्वार्टर देशी शराब कीमत 900 रुपये के साथ गिरफ्तार किया, लेकिन पुलिस ने अब तक डायरी सिस्टम से और अवैध तरीके से शराब बेचने वाले बड़े बदमाशों पर कार्रवाई नहीं की है।