- सख्त कार्रवाई से चर्चा में आई बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, रिश्वत लेने वाले क्लर्क को बनाया चपरासी; पूरे देश में छाई चर्चा
- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
- धार्मिक शहरों में शराबबंदी! BJP की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने CM यादव के फैसले का किया स्वागत, कहा - अभूतपूर्व निर्णय पर मोहन यादव जी का अभिनंदन।
- Simhastha 2028 की तैयारी: उज्जैन में कालभैरव मंदिर के पास बनने वाली नई मल्टी लेवल पार्किंग, श्रद्धालुओं को मिलेगा आराम ...
- भस्म आरती: श्री महाकालेश्वर भगवान का भांग, चंदन और सिंदूर से किया गया दिव्य श्रृंगार!
होटल पर महापौर ने आलू चखकर कहा- लोगों को बीमार करोगे क्या ?
उज्जैन | शहर में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सुबह महापौर और आयुक्त निगम अमले के साथ देवासगेट क्षेत्र में निरीक्षण करने पहुंचे। यहां होटलों की जांच के दौरान उबले आलू चखकर महापौर ने दुकानदार से कहा कि ऐसे आलू खिलाकर लोगों को बीमार करोगे क्या…। इसी के साथ खराब आलू फेंकने के निर्देश भी दिये।
देवासगेट बस स्टैंड के आसपास एक दर्जन से अधिक भोजन व नाश्ते की होटलें हैं। यहां के दुकानदार लोगों को निम्न स्तर की खाद्य सामग्री बेचते हैं। साथ ही सफाई भी नहीं रखते। इसकी शिकायतें मिलने के बाद सुबह महापौर मीना जोनवाल, आयुक्त विजय कुमार जे., नगर निगम अमले के साथ देवासगेट बस स्टैंड पहुंचे और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के साथ होटलों की जांच भी की। यहीं स्थित दीपचंद जैन की दाल बाफले की दुकान पर महापौर और आयुक्त पहुंचे।
यहां दुकानदार ने तपेले में ढेर सारे आलू उबालकर रखे थे। इन्हीं में से एक आलू महापौर ने टेस्ट किया जो सड़ा निकला। इस पर वे नाराज हुईं और दुकान संचालक से कहा ऐसे आलू खिलाकर लोगों को बीमार करोगे क्या… खराब आलुओं को फेंकने के निर्देश देने के बाद टीम आगे रवाना हो गई। यहां के होटल व्यवसायियों से सफाई बनाए रखने नालियों से अतिक्रमण हटाने और गंदगी डस्टबिन में डालने के निर्देश दिये गये।
प्रभारी स्टेशन मास्टर से शौचालय बनवाने को कहा
देवासगेट बस स्टैंड क्षेत्र में निरीक्षण के बाद आयुक्त विजय कुमार जे., स्वास्थ्य अधिकारी बीएस मेहते अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन पहुंच गये। यहां प्रभारी स्टेशन प्रबंधक से आयुक्त ने चर्चा कहा और स्टेशन परिसर में बाहर की ओर स्थायी शौचालय बनाने की बात भी कही। स्टेशन के बाहर पुराने वाहन स्टैंड की ओर लोगों द्वारा गंदगी की जाती है, इसे रोकने के लिये आयुक्त द्वारा प्रभारी स्टेशन प्रबंधक से चर्चा की गई। प्रभारी स्टेशन प्रबंधक ने कहा प्रस्ताव बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजेंगे।