- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
12 जुलाई को निकलेगी समर्पण कावड़ यात्रा
उज्जैन :- श्रावण मास में निकलने वाली समर्पण कावड़ यात्रा इस बार 12 जुलाई को निकलेगी। त्रिवेणी संगम से प्रारंभ होकर महाकाल मंदिर तक जाने वाली भगवामय कावड़ यात्रा में 4 बैंड, हाथी, घोड़े, बग्घी सहित करीब 11 हजार कावड़ यात्री शामिल होंगे।
संयोजक राम भागवत के अनुसार प्रतिवर्ष निकलने वाली समर्पण कावड़ यात्रा के संदर्भ में एक बैठक का आयोजन इंदौर रोड़ स्थित मेघदूत रिसोर्ट में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डाॅ. चिंतामणि मालवीय, विशेष अतिथि के रूप में विधायक डाॅ. मोहन यादव, श्याम बंसल, रामसिंह जादौन, प्रसिध्द उद्योगपति ओमप्रकाश खत्री उपस्थित थे। अध्यक्षता सिंहस्थ प्राधिकरण के अध्यक्ष दिवाकर नातू ने की। स्वागत भाषण संस्था अध्यक्ष विजय जायसवाल एवं राम भागवत ने दिया। बैठक में इस बार यात्रा में 11 हजार कावड़ यात्रियों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया। यात्रा सुबह 9 बजे त्रिवेणी संगम से प्रारंभ होकर नानाखेड़ा, सिंधी काॅलोनी, तीन बत्ती चैराहा होते हुए टाॅवर पहुंचेगी जहां महर्षि उत्तम स्वामी के उद्बोधन के पश्चात पुनः यात्रा प्रारंभ होंगी जो चामुंडा माता, मालीपुरा, फव्वारा चैक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होती हुई महाकाल मंदिर पहुंचेगी। कोषाध्यक्ष ओम जैन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली महिलाएं इस बार जहां से भी आएंगी वहां के जलस्त्रोत को कावड़ में भरकर त्रिवेणी संगम पर पहुंचेगी। यहां से फलाहार करके यात्रा में शामिल होंगी। यात्रा के पूर्व कावड़ का पूजन महर्षि उत्तम स्वामी द्वारा किया जाएगा। इसके बाद कावड़ यात्रा प्रारंभ होगी। इस यात्रा की तैयारी हेतु बैठक में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों से आए करीब 250 प्रतिनिधियों ने विभिन्न सुझाव दिये। शहरी क्षेत्र से महिला वर्ग में किरण राठौर, शीतल भागवत, अंजू जायसवाल आदि उपस्थित थीं। इस वर्ष भी मां अन्नपूर्णा हलवाई एसोसिएशन के 2 से 3 हजार कार्यकर्ताओं के शामिल होने का लक्ष्य हलवाई एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णा भागवत एवं सचिव अशोकसिंह गेहलोत ने रखा है। साथ ही एसोसिएशन 50 मंच लगाकर कावड़ यात्रियों का स्वागत करेगा। बैठक का संचालन शैलेन्द्र शर्मा ने किया एवं आभार हलवाई एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णा भागवत ने माना।