- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
12 सितंबर से उज्जैन में चलेंगी तीन और ट्रेन, सभी स्पेशल, नई दिल्ली, जयपुर, हावड़ा जा सकेंगे
लॉकडाउन से बंद ट्रेन फिर से पटरियों पर आने लगी है। 100 दिन बाद उज्जैन से तीन और ट्रेन गुजरेंगी। रेलवे अफसरों के अनुसार 12 सितंबर से इसका संचालन हो सकता है। अनलॉक के बावजूद शहर से केवल एक ट्रेन साबरमती एक्सप्रेस गुजर रही है। एक जून से रेलवे ने 100 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा तो की लेकिन शहर को केवल एक ट्रेन ही मिल पाई।
डीआरएम विनीत गुप्ता के अनुसार शहर से तीन ट्रेन और चलाने के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा था। इसकी मंजूरी मिल गई है। ट्रेन पूर्व निर्धारित टाइम टेबल अनुसार चलाई जा सकती हैं। यात्रियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए इस बार नियम बनाए हैं। इनका सभी को पालन करना होगा।
- निजामुद्दीन एक्सप्रेस सप्ताह में 7 दिन चलेगी। निजामुद्दीन एक्सप्रेस इंदौर जंक्शन से शाम 4.35 बजे निकलेगी और सुबह 6.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगी। ट्रेन. 02415, यात्रा तय करने में 13.35 घंटे लेगी।
- जयपुर मैसूर एक्सप्रेस सप्ताह में 2 दिन चलेगी। जयपुर मैसूर ट्रेन जयपुर से सुबह 7.35 बजे निकलेगी और दोपहर 3.45 बजे कुर्ग पहुंचेगी। ट्रेन नं. 02976, यात्रा तय करने में 44.10 घंटे का समय लेगी।
- शिप्रा एक्सप्रेस इंदौर से हावड़ा जंक्शन तक चलेगी। इंदौर से रात 11.30 बजे निकलेगी और सुबह 6.50 बजे हावड़ा जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन नं. 02911, यात्रा तय करने में 31.20 घंटे का समय लेगी।
99 दिन केवल एक ट्रेन चली : दरभंगा के लिए 09165 उज्जैन से सुबह 5.30/5.50 बजे, सोमवार, गुरुवार, शनिवार, बनारस के लिए 09167 उज्जैन से सुबह 5.30/5.50 बजे, रविवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, वापसी में दरभंगा से उज्जैन रविवार, मंगलवार, गुरुवार को और बनारस से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार को शाम 6.15/6.35 बजे अहमदाबाद के लिए रवाना होगी। ट्रेन 4 जून को पहली बार शहर आई थी। उसके बाद 11 सितंबर यानी 99 दिन तक केवल एक ट्रेन चलने का कीर्तिमान इसके नाम दर्ज हो जाएगा।
यात्रियों के लिए बनाए यह नियम
- गाड़ी प्रस्थान से कम से कम कम 90 मिनट पूर्व स्टेशन पहुंचना होगा।
- स्पेशल गाड़ियों के एसी, स्लीपर और जनरल कोच में यात्रा की अनुमति सिर्फ कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को दी जाएगी।
- प्लेटफार्म पर प्रवेश से यात्री की स्क्रीनिंग हाेगी, पूरी तरह से स्वस्थ यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति मिलेगी।
- गाड़ियों में बेडशीट, कंबल नहीं दिए जाएंगे और ऑनबोर्ड खाने के ऑर्डर नहीं लिए जाएंगे।
- यात्रा के दौरान फेस कवर/मास्क पहनना अनिवार्य।
- स्टेशन और गाड़ी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य।
- यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतू एप को डाउनलोड करना अनिवार्य रहेगा।