- कोहरे में भी नहीं थमी भक्ति! भक्ति और उत्साह से हुआ मध्यप्रदेश में नए साल का स्वागत...
- भस्म आरती: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नववर्ष का उत्सव, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म!
- साल के आखिरी दिन महिदपुर में पसरा मातम: उज्जैन के पास महिदपुर रोड पर पिकअप पलटी, तीन की मौत; कई घायल
- भस्म आरती: तड़के चार बजे जय श्री महाकाल की गूंज से गूंजा उज्जैन, रजत त्रिशूल डमरू और रुद्राक्ष की माला अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- नाथ ने पूजे भोलेनाथ! केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे उज्जैन, श्री महाकालेश्वर भगवान के किए दर्शन
14 फरवरी को महिदपुर में दीक्षा:14 साल की रिदम ने त्यागा सांसारिक जीवन
महिदपुर की रहने वाली 14 साल की रिदम कोचर ने सांसारिक जीवन का त्याग कर दिया है। इतनी छोटी सी उम्र में वह सांसारिक मोह माया से ऊपर उठकर परमेश्वर की प्राप्ति के लिए संन्यास और संयम की राह पर चल दी है। रिदम 14 फरवरी को गृह नगर में निरागदर्शनाश्रीजी की शिष्या के रूप में दीक्षा लेगी। शुक्रवार को दीक्षार्थी बहन रिदम का वर्षीदान वरघोड़ा जुलूस परमात्मा की रथयात्रा के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया।
दीक्षार्थी रिदम ने सुसज्जित बग्घी पर सवार होकर नगर के प्रमुख मार्गों से निकलते हुए अपने दोनों हाथों से सांसारिक वस्तुओं को सड़कों पर जनता के बीच लुटा दिया। स्थानीय जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक श्रीसंघ नलखेड़ा द्वारा शुक्रवार को मुमुक्षु रिदम कोचर का वर्षीदान वरघोड़ा के साथ साध्वी मंडल का चातुर्मास परिवर्तन जुलूस सुबह 10 बजे चंदाप्रभु जैन श्वेतांबर मंदिर से बैंडबाजों, ढोल ढमाकों के साथ शुरू हुआ।
इसमें साध्वी मुक्तिदर्शनाश्रीजी आदि साध्वी मंडल द्वारा अपनी पावन निश्रा प्रदान की गई। वरघोड़ा जुलूस में रजत पालकी में परमात्मा को लेकर समाज के युवा चल रहे थे। जुलूस में दीक्षार्थी बहन को बग्घी पर विराजित किया था। अपने दोनों हाथों से रास्ते भर सांसारिक वस्तुएं लुटाते हुए निकली। वरघोड़ा जुलूस के दौरान समाजजनों द्वारा दीक्षार्थी रिदम कोचर का बहुमान किया गया। वहीं परमात्मा के समक्ष गहुली कर अगवानी की गई ।
श्री सिद्धांचलजी की भावयात्रा कार्यक्रम हुआ- कार्तिक पूर्णिमा पर श्रीसिद्धांचलजी की भावयात्रा शुक्रवार को सुबह 6.30 बजे से जैन आराधना भवन में साध्वी मंडल द्वारा करवाई गई। दोपहर 2.30 बजे से नवाणु प्रकार की पूजन का कार्यक्रम हुआ। पूजन के लाभार्थी सागरमल राजेशकुमार यशकुमार तिलगोता परिवार के नवीन भवन दाल मिल परिसर पर पूजन हेमप्रभा महिला मंडल द्वारा पढ़ाई गई।
दीक्षार्थी का अभिनंदन, गुरु भगवंतो को कामली भेंट की
प्रमुख मार्गों से होता हुआ वरघोड़ा जुलूस तिलगोता परिवार के नवीन भवन दाल मिल परिसर पर पहुंचा। जहां चातुर्मास परिवर्तन के साथ गुरु भगवंतो की पावन उपस्थिति में श्रीजैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ नलखेड़ा द्वारा दीक्षार्थी का अभिनंदन करते हुए उन्हें संयम जीवन अंगीकार करने पर अभिनंदन पत्र भी भेंट किया। इस अवसर पर गुरु भगवंतों को तिलगोता परिवार की ओर से कामली भेंट की गई। वर्षीदान वरघोड़े में पूर्व विधायक मुरलीधर पाटीदार सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। कार्तिक पूर्णिमा के इस अवसर पर तिलगोता परिवार द्वारा स्वामी वात्सल्य का कार्यक्रम भी जैन श्वेतांबर धर्मशाला पर रखा गया।