1675 व्यापारियों का दावा:दुकानों पर पोस्टर…हमने और स्टॉफ ने कोरोना टीका लगवा लिया है

हमने और हमारे सभी स्टॉफ ने कोरोना टीका लगवा लिया है। यह पोस्टर फ्रीगंज क्षेत्र स्थित नमकीन-मिठाई की दुकान पर लगा है। अन्य दुकानों के प्रतिष्ठानों के संचालक भी ऐसे पोस्टर व वैक्सीनेशन के प्रमाण पत्र अपने यहां चस्पा करने लगे हैं। यह अच्छी पहल है। दरअसल अनलॉक में पूरा बाजार खोलने की छूट जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने इसी शर्त पर दी थी कि 7 से 10 दिन में सभी व्यापारी व उनके यहां काम करने वाले कर्मचारी प्राथमिकता के तौर पर वैक्सीनेशन करवा लेंगे। इस पर शहर के प्रमुख बाजारों के विभिन्न व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि कोरोना नियंत्रण में वे पीछे रहने वाले नहीं है।

वैक्सीनेशन सेंटरों पर जाकर और शिविर लगवाकर वे और उनके यहां काम करने वाले कर्मचारियों तथा हम्माल तक को भी वे वैक्सीन लगवा चुके हैं। दावा है कि शहर के प्रमुख बाजारों के 95 फीसदी से अधिक 1675 व्यापारी और उनके यहां के 4830 कर्मचारी टीके लगवा चुके हैं।

शहर के एसोसिएशंस के व्यापारियों व कर्मचारियों को टीके लग जाने का दावा

  • दौलतगंज होलसोल व्यापारी एसोएिसशन:-150 व्यापारी, 200 मुनीम सहित कर्मचारी व 60 हम्माल।
  • रिटेल किराना व्यापारी एसोसिएशन:- करीब 500 व्यापारी व 2 हजार कर्मचारी।
  • पटनी बाजार ज्वेलरी मार्केट एसो.- 90 व्यापारी, 60 कर्मचारी
  • बर्तन निर्माता एवं विक्रेता एसोसिएशन:- 200 व्यापारी व करीब 300 कर्मचारी व 40 हम्माल।
  • नमकीन मिठाई निर्माता एसो. – 150 व 1 हजार कर्मचारी।
  • सतीगेट व्यापारी एसो.- 85 व्यापारी व 130 कर्मचारी।
  • लखेरवाड़ी व्यापारी एसोसिएशन- 250 व 700 कर्मचारी
  • विक्रमादित्य क्लाथ मर्चेंट एसोसिएशन 250 व्यापारी, 300 कर्मचारी व 40 हम्माल।
  • जानकारी एसोसिएशन के पदाधिकारी संजय अग्रवाल, राजेंद्र जैन, शिव सोनी, प्रकाश आच्छा, अंबालाल माहेश्वरी, शैलेष ओरा, महेश पायल वाला और प्रदीप गादिया के अनुसार।

Leave a Comment