उज्जैन व्यापार मेले में अब तक 22,873 वाहनों की बिक्री, रजिस्ट्रेशन पर 50% छूट ने बढ़ाया आकर्षण; अन्य शहरों से भी उमड़ रही भीड़

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन के इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहे व्यापार मेले ने इस साल एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। 24 फरवरी से शुरू हुए इस मेले में अब तक 22,873 वाहन बिक चुके हैं, जिनमें 18,140 कारें और 5,633 दोपहिया वाहन शामिल हैं। सबसे खास बात यह है कि इस बार उपभोक्ताओं को 100 करोड़ रुपए से अधिक की राजस्व छूट मिली है। बढ़ती मांग और जबरदस्त उत्साह को देखते हुए प्रशासन मेले की अवधि 31 मार्च के बाद कुछ और दिनों तक बढ़ाने पर विचार कर रहा है।

50% छूट ने बढ़ाया आकर्षण, अन्य शहरों से भी उमड़ रही भीड़

विक्रमोत्सव-2025 के तहत इस बार व्यापार मेले में बाइक, कार और निजी उपयोग के लिए ओमनी बसों के रजिस्ट्रेशन पर 50% छूट दी जा रही है। इस आकर्षक ऑफर का लाभ उठाने के लिए न केवल उज्जैन बल्कि अन्य शहरों से भी लोग यहां गाड़ियों की खरीदारी के लिए आ रहे हैं। व्यापार मेले में अब तक Mercedes-Benz की 3 करोड़ रुपए मूल्य की एक कार और चार BMW गाड़ियां, जिनकी कुल कीमत 1.5 करोड़ रुपए है, भी खरीदी जा चुकी हैं।

रिकॉर्ड तोड़ सकता है इस साल का व्यापार मेला

उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार बिक्री और छूट, दोनों में ही वृद्धि देखी गई है। पिछले साल 23,705 वाहनों की बिक्री हुई थी, जिससे सरकार को 122.11 करोड़ रुपए की राजस्व छूट देनी पड़ी थी। इस साल 31 मार्च से पहले ही यह आंकड़ा 22,873 पर पहुंच गया है, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि मेला इस बार नया रिकॉर्ड बना सकता है।

Leave a Comment