- सख्त कार्रवाई से चर्चा में आई बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, रिश्वत लेने वाले क्लर्क को बनाया चपरासी; पूरे देश में छाई चर्चा
- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
- धार्मिक शहरों में शराबबंदी! BJP की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने CM यादव के फैसले का किया स्वागत, कहा - अभूतपूर्व निर्णय पर मोहन यादव जी का अभिनंदन।
- Simhastha 2028 की तैयारी: उज्जैन में कालभैरव मंदिर के पास बनने वाली नई मल्टी लेवल पार्किंग, श्रद्धालुओं को मिलेगा आराम ...
- भस्म आरती: श्री महाकालेश्वर भगवान का भांग, चंदन और सिंदूर से किया गया दिव्य श्रृंगार!
दिनदहाड़े 3 बदमाश चाकू अड़ाकर लाखों रूपये व आभूषण ले गए
उज्जैन | शास्त्रीनगर गली नंबर आठ में मंगलवार को दिनदहाड़े तीन बदमाश कॉलोनी में रहने वाले एलआईसी एजेंट के घर में घुस गए। अंदर दाखिल होते ही एक ने महिला का गला व मुंह दबाया और कान के टॉप्स और सोने का मंगलसूत्र उतरवा लिया। दूसरा साथी पति को चाकू अड़ाकर पीछे वाले कमरें में ले गया जहां अलमारी रखी थी। उसे खुलवाया। अलमारी से एक लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के आभूषण और घर में रखे दो मोबाइल लूटकर बेग में भर लिए और बाहर से दरवाजा बंद कर फरार हो गए।
घटना दोपहर दो बजे की बतायी जा रही है। शास्त्रीनगर में रहने वाले 56 वर्षीय धरणीधर शर्मा एलआईसी का काम करते है। दोपहर में उनके घर में तीन बदमाश चाकू लेकर घुसे व लूट की वारदात को अंजाम दिया। तीनों बदमाश 25 साल की उम्र के थे और पहली मंजिल पर रहने वाले शर्मा के घर सीढ़ियां चढ़कर ऊपर पहुंचे। 10 मिनट तक वे घर में ही रहे लेकिन गला व मुंह दबाकर चाकू दिखाने से दंपती बुरी तरह घबरा गए। वारदात के बाद दूसरे दरवाजा का अंदर से लगा ताल खोलकर बाहर आए व शोर मचाया। पार्षद विजयसिंह दरबार ने मौके पर पहुंचकर नीलगंगा पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारी व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी पहुंचे व करीब दो घंटे तक दंपती व आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली गई। क्षेत्र के कुछ महिलाओं ने बताया कि उन्होंने तीन युवकों को पैदल भागते देखा जिनके हाथ में चाकू थे व एक के पीछे बेग टंगा था। कुछ दूर पैदल भागने के बाद वे दूर खड़ी बाइक पर बैठकर भाग निकले। एएसपी नीरज पांडे ने बताया कि पूरी काॅलोनी में एक ही घर को बदमाशों ने टारगेट क्यों किया इस बारे में जांच की जा रही है। किराएदार लड़कों की भी जानकारी ली जा रही है।
फरियादी धरणीधर शर्मा की प|ी दुर्गा (53 साल) ने बताया हमारा दो मंजिला मकान है। स्टूडेंट समेत अन्य किराएदार भी रहते है। दोपहर में वे नहीं थे। तीन युवक दरवाजे पर आकर पति से बोले शर्मा जी तुम ही हो, उन्होंने कहा हां, बस इतना बोलते ही अंदर घुस गए। मेरा मुंह व गला दबा दिया। एक बदमाश चाकू अड़ाकर खड़ा था। बोल रहा था चिल्लाना मत वरना मार दूंगा। फिर मुझसे टाप्स व मंगलसूत्र उतरवा कर मुंह दबाए खड़े रहे। एक बदमाश पति को चाकू अड़ाकर अंदर कमरे में ले गया उसने अलमारी खुलवा उसे रखे चांदी के चार गिलास, चांदी के 20-22 सिक्के व अन्य सामान निकाल बेग में भरा। जाते समय पलंग पर रखे हमारे दो मोबाइल भी बेग भर लिए। जल्दी से बाहर से दरवाजा लगाया और भाग निकलें।