9 दिसम्बर को स्वेच्छा से निजी चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत जिले के 22 चिकित्सकों ने 9 दिसम्बर को विभिन्न चिकित्सालयों में अपनी सेवाएं देने का निर्णय लिया गया है। निर्णय अनुसार 9 दिसम्बर को मातृ एवं शिशु चिकित्सालय चरक भवन में डॉ.नीलम तेजवानी, डॉ.चन्दा रावत, डॉ.साधना शर्मा, डॉ.वन्दना भार्गव, माधव नगर चिकित्सालय में डॉ.मंजू राठी, डॉ.अर्चना माहेश्वरी, डॉ.मोना गुप्ता, डॉ.एसएस गुप्ता, डॉ.राजकवल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरवर में डॉ.जया मिश्रा, डॉ.सपना मंगल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इंगोरिया में डॉ.अरूणा पेंढारकर, डॉ.सन्ध्या चार्ल्स, सिविल अस्पताल बड़नगर में डॉ.सुरेश खटोड़, तराना में डॉ.देशमुख, घट्टिया में डॉ.अनिता पीटर, सिविल अस्पताल जीवाजीगंज में डॉ.अनिता जोशी, सिविल अस्पताल नागदा में डॉ.माधुरी लघाटे, डॉ.भिन्डिया, सिविल अस्पताल खाचरौद में डॉ.इन्दूसिंह तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झारडा में डॉ.नीलिमा जायसवाल द्वारा नि:शुल्क सेवाएं दी जायेगी।

Leave a Comment