- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
रेलवे ब्रिज पर सो रहे यात्री की जेब में हाथ डाला, नींद खुली तो चाकू से हमला कर दिया
उज्जैन:रेलवे स्टेशन ब्रिज पर दोस्त के साथ सो रहे राजस्थान के यात्री पर बीती रात अज्ञात बदमाश ने जेब काटते रंगे हाथों पकडऩे पर चाकू से हमला कर दिया। घायल यात्री को पुलिस ने अस्पताल भिजवाया, जहां उसके हाथ में डॉक्टरों ने 36 टांके लगाए। यात्री ने बताया कि बदमाश उसकी जेब से पर्स निकाल रहा था। जीआरपी ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है। खास बात यह कि एक सप्ताह में रेलवे ब्रिज पर लूट की यह दूसरी वारदात है, जबकि पुलिस अब तक एक भी बदमाश को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
दिनेश पिता सीताराम शर्मा निवासी अलवर राजस्थान अपने दोस्त पूरन चौधरी के साथ उज्जैन दर्शन करने आया था। यहां देवदर्शन के बाद उसे अलवर लौटना था। ट्रेन नहीं होने के कारण वह रेलवे ब्रिज पर सो गया। रात करीब 11 बजे एक बदमाश दिनेश शर्मा की जेब से पर्स निकालने की कोशिश कर रहा था। उसके दोस्त पूरन चौधरी ने बदमाश को देखा और उसका हाथ पकड़ लिया। स्वयं को छुड़ाने के लिये बदमाश ने कमर में लगा बड़ा चाकू निकाला।
शोर सुनकर दिनेश की नींद खुली और उसने भी बदमाश को पकडऩे की कोशिश की। इस पर बदमाश ने दिनेश के हाथ पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। दिनेश ने उसके बाद भी हिम्मत दिखाई और बदमाश का चाकू पकड़ लिया, लेकिन बदमाश ने तेजी से चाकू खींचा जिससे दिनेश की हथेली भी कट गई। इस दौरान दिनेश का दोस्त पूरन चौधरी बीच में आया तो बदमाश ने उसके कंधे पर चाकू से हमला किया जिससे पूरन की शर्ट कट गई। बदमाश से दोस्तों ने करीब 5 मिनिट तक झड़प की लेकिन वह चाकू लहराता हुआ भाग गया।
तीन दिन पहले छात्र को लूटा था
तीन दिन पहले रेलवे ब्रिज पर अज्ञात बदमाशों ने श्रीपाल नामक छात्र के साथ लूटपाट को अंजाम दिया था। बदमाशों ने श्रीपाल से 14 हजार रुपये लूटे थे, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और दो दिन बाद रिपोर्ट दर्ज की थी। जबकि बीती रात दिनेश शर्मा के साथ हुए लूट के प्रयास के बाद पुलिस ने घायल दिनेश का उपचार तो कराया लेकिन एक भी बदमाश हिरासत में नहीं आया।
ऐसे तो कोई नहीं आयेगा उज्जैन
दिनेश शर्मा अलवर के मंदिर में पुजारी हैं। देवदर्शन करने दोस्त के साथ उज्जैन आये। दिनेश ने बताया कि अगर यात्रियों के साथ इस प्रकार लूटपाट होगी तो कौन उज्जैन आयेगा। बदमाश खुलेआम हथियार लहराते हुए लूटपाट कर रहे हैं और उनमें पुलिस का खौफ नहीं। दिनेश का कहना था कि बदमाश के पास बड़ा चाकू था और वह एक के बाद एक वार कर रहा था, अन्यथा वह उसे पकड़ लेते।