- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
वैन, ऑटो को स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने की अनुमति
उज्जैन। जिस परिवहन विभाग ने स्कूलों में वैन व ऑटो में बच्चों को लाने- ले जाने के मामले में प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था। उसी विभाग ने अब वैन व ऑटो को अनुमति दे दी है। हालांकि यह भी निर्देश दिए है कि चालक-परिचालकों को बच्चों का विशेष ध्यान रखना होगा। स्कूल संचालकों के साथ ही अभिभावकों को भी बच्चों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदारी तय की गई है।
नई गाइडलाइन
बता दें कि नवीन शैक्षणिक सत्र शुरु होने के बाद परिवहन विभाग ने स्कूली वैन व ऑटो पर प्रतिबंध लगा दिया था। विभाग ने दोनों वाहनों को अनुमति देने के साथ ही नई गाइड लाइन तय की है। दो सप्ताह बाद नोटिफिकेशन किया जाएगा और फिर कानूनी रूप से मूर्तरूप दे दिया जाएगा। इसके तहत पूरे प्रदेश में स्कूल-कॉलेज में 15 साल से ज्यादा पुरानी बसें, मैजिक, वैन, ऑटो रिक्शा का संचालन नहीं किया जाएगा।
क्या होंगे नए नियम
ऑटो रिक्शा व वैन के आगे-पीछे पीले रंग पर काले रंग से स्कूल व कॉलेज का नाम लिखा जाए।
बसों पर शैक्षणिक संस्था का नाम, नंबर, पता अनिवार्य हो।
स्कूली वाहनों का रजिस्ट्रेशन ईवी सीरीज में ही किया जाएगा।
इन वाहनों की गति 40 किमी प्रति घंटे से अधिक नहीं होगी। ठ्ठ स्कूली बसों में लगे सीसीटीवी कैमरों का एक्सेस, पुलिस और परिवहन विभाग के साथ पालकों को देना होगा।