महाकवि कालिदास स्मृति :ग्रंथ रचना का स्टेच्यू बना आकर्षण का केंद्र

उज्जैन। कोठी मार्ग स्थित तरणताल चौराहे पर नगर निगम द्वारा महाकवि कालिदास द्वारा लिखे गए महाकाव्य पर आधारित स्टेच्यू बनाया गया है। इसके आसपास कुछ काव्य अभिज्ञानशाकुंतलम्, मालविकाग्निमित्रम् रखे हुए भी दिखाई देते है। यह स्टेच्यू राहगिरों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसका विधिवत लोकार्पण आगामी दिनों में होगा

Leave a Comment