- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
लक्ष्मी नगर चौराहे पर रहवासियों का चक्काजाम
उज्जैन। लक्ष्मी नगर के रहवासियों द्वारा सुबह चौराहे पर परिवार के साथ बैठकर चक्काजाम कर दिया। लोगों का कहना था कि ठेकेदार ने घर के सामने 4-5 फीट खुदाई कर दी लेकिन सड़क निर्माण में देरी की जा रही है और ठेकेदार घटिया मटेरियल से निर्माण कार्य कर रहा है।
सेठी नगर चौराहे से आगे की तरफ लक्ष्मीनगर की ओर नगर निगम द्वारा सीसी निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ठेकेदार ने मुख्य मार्ग स्थित मकानों के ओटले तोड़कर करीब 4-5 फीट गहरी खुदाई कर दी है। लोगों का घरों से आवागमन बाधित हो गया। खुदाई के बाद भी ठेकेदार द्वारा काम शुरू नहीं किया गया। लोगों का घरों में आना जाना दूभर हो गया। इसी से परेशान होकर रहवासियों ने परिवारजनों के साथ सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया।
लोगों का कहना है कि ठेकेदार मनमानी कर रहा है। रहवासी परेशान हो रहे हैं। नगर निगम के अधिकारी देखने तक नहीं आते। ठेकेदार द्वारा घटिया मटेरियल का उपयोग कर सीसी निर्माण कराया जा रहा है। बीच सड़क पर मटेरियल पड़ा है जिससे मुख्य मार्ग का आवागमन भी बाधित होता है। चक्काजाम की सूचना मिलने के बाद इंजीनियर अरुण जैन मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन रहवासियों द्वारा नगर निगम आयुक्त को मौके पर बुलाने की मांग की गई।