- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
घर से इंदौर कहकर निकले युवक की लाश इस अवस्था में मिली
रूनीजा-बडऩगर मार्ग पर एलटी फ्यूल पेट्रोप पंप सुंदराबाद से कुछ दुरी पर मंशी पटेल के खेत के पास बनी दुकान के पास पुलिया पर मंगलवार सुबह एक 27 वर्षीय युवक की नग्न लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही डॉयल 100 व भाटपचलाना थाने के थाना प्रभारी आरएस भाबोर पहुंचे। भाबोर के साथ बडग़ांवा निवासी आरक्षक कृष्ण धाकड़ ने लाश देखकर बताया मृतक उसके ग्राम बडग़ांवा के प्रकाश नाई का 27 वर्षीय पुत्र मनोहर है। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने पड़ताल की तो मृतक से लगभग 100 से 200 मीटर दूसरी पर कपड़े व एक जूता मिला। लाल रग का बैग नाले में पड़ा था। मृतक के शरीर पर चोट के निशान से प्रथमदृष्टया उसकी हत्या की गई है। उज्जैन से एसएलएफ अधिकारीं अरविंद नायक व पुलिस डाग स्क्वॉड पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। लाश के सिर पर चोट का निशान के अलावा पेट पर भी धारदार हथियार का घाव है। डाग खेत में जाकर आ गया। लाश का पंचमाना बनाकर पीएम के लिए भेज गया। मृतक के बारे में जानकारी मिली की वह इंदौर में किसी निजी कंपनी में काम करता था। 10 नवमी को घर से इंदौर जाने का बोल कर निकला था। मृतक के बारे में जानकारी मिली की वह इंदौर में किसी निजी कंपनी में काम करता था। 10 नवमी को घर से इंदौर जाने का बोल कर निकला था।
आरएसएस का पथ संचलन निकला
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन मंगलवार को निकला। संचलन गोपाल मंदिर से घोष की ताल पर कदमताल करते हुए शुरू हुआ और नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ पुन: गोपाल मंदिर पहुंचा। यहां समापन हुआ। संचलन का नगर के कई स्थानों पर सामाजिक संस्थाओं ने स्वागत किया। संचलन के पूर्व बौद्धिक में विभाग प्रचारक समीर चौधरी ने धर्म में शक्ति आराधना कि महत्ता बताई। साथ ही इस अवसर पर अतिथियों ने शस्त्र पूजन किया। परंतु इस वर्ष संचलन बिना शस्त्र के निकाला गया।