- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
बॉडी बिल्डर एसपी सचिन अतुलकर ने इसलिए दी कद्दू की बलि
उज्जैन. विजयादशमी के मौके पर पुलिस विभाग द्वारा शस्त्रों का पूजन किया गया। पुलिस लाइन में हवन, यज्ञ के साथ हुई पूजा में एसपी सचिन अतुलकर ने कद्दू की बलि दी। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने हर्ष फायर किया। वहीं पुलिस वाहन और अश्वों की भी पूजा की गई। शस्त्र पूजन में एके-४७, एसएलआर, कार्बाइन, पिस्टल, इंसास रायफल, तलवार सहित अन्य शस्त्र रखे गए थे।
पुलिस विभाग द्वार दशहरे के मौके पर शस्त्र पूजन किया जाता है। पुलिस लाइन में आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम से पहले विधिवत पूजा-अर्चना की गई। यज्ञ प्रज्जवलित कर हवन किया गया। वहीं मंत्रोच्चार के बीच पुलिस विभाग के विभिन्न शस्त्रों का पूजन किया गया। इस दौरान आइजी राकेश गुप्ता, कलेक्टर शशांक मिश्र, एसपी सचिन अतुलकर, एएसपी रूपेश कुमार द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। करीब एक घंटे तक चली पूजा के दौरान शहर की सुख- शांति के लिए एसपी सचिन अतुलकर ने भूरे कद्दू को तलवार से काटकर बलि दी। उन्होंने एक ही झटके में कद्छू के दो टुकड़े कर दिए। इसके बाद अधिकारियों ने एक-एक कर हर्ष फायर किया। आईजी व एसपी के साथ कलेक्टर शशांक मिश्र ने भी फायर किए। वहीं पुलिस विभाग के विभिन्न वाहनों की एक-एक कर पूजा की गई। इसके अलावा पुलिस लाइन में मौजूद अश्वों की पूजा की गई।
दो दिन से चल रही थी वाहनों की सफाई
पुलिस विभाग में शस्त्र पूजन की तैयारी पिछले दो दिन से चल रही थी। हथियारों की साफ-सफाई के साथ उन्हें चमकाया गया था। वहीं विभाग की गाडिय़ों की धोकर पुलिस लाइन गया था। जिनकी बाद में पूजा की गई।
पीटीएस में शस्त्र पूजा
उज्जैन. विजयादशमी पर पुलिस प्रशिक्षण शाला में शस्त्रों व वाहनों की पूजा एसपी बीरेंद्रकुमार सिंह ने की। इस मौके पर डीएसपी शंकुतला रूहल, सीडीआई अनिल तरदाल, सूबेदार महेश राठौर, जितेंद्र शुक्ला, वाहन शाखा प्रभारी अजय कर्पे , आम्र्स शाखा प्रभारी गिरजाशंकर शर्मा एवं पीटीएस फोटोग्राफर बहादुरसिंह देवड़ा मौजूद थे।