सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ फोटो डालना पड़ा भारी

उज्जैन। चिंतामण जवासिया में रहने वाले एक युवक ने पिस्टल के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि विकास पटेल निवासी चिंतामण जवासिया ने दो दिनों पहले फेसबुक पर पिस्टल के साथ अपना फोटो अपलोड किया था। पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद विकास पटेल को हिरासत में लेकर पिस्टल बरामद की है। एसआई ओमप्रकाश जोशी का कहना है कि मामले में प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।

Leave a Comment