- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
अंडर-19 न्यूजीलैंड की टीम ने आलोक इंटरनेशनल को 56 रनों से हराया
देवास रोड के समीप स्थित महाकाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के क्रिकेट मैदान पर शुक्रवार को न्यूजीलैंड की अंडर-19 टीम का आलोक इंटरनेशनल स्कूल की टीम से मैच हुआ। यह पहला मौका है जब जिले में कोई विदेशी टीम के खिलाड़ी मैच खेलने आए। न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने बैटिंग, बॉलिंग आैर फील्डिंग तीनों विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 56 रन से मैच जीत लिया।
एमआईटी के क्रिकेट मैदान पर मप्र किक्रेट एसोसिएशन की ओर से अनुमोदित क्रिकेट उज्जैन के इतिहास में पहली बार किसी विदेशी क्रिकेट टीम ने कदम रखा है। एमआईटी परिसर में बने मैदान पर शुक्रवार सुबह न्यूजीलैंड आैर आलोक इंटरनेशनल स्कूल की अंडर-19 क्रिकेट टीम के बीच 40-40 ओवर का एक दिवसीय मैच शुरू हुआ। न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी आैर 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 187 रन बनाए। जवाब में आलोक इंटरनेशनल स्कूल की टीम 30 ओवर में 131 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड की टीम की ओर से सबसे अधिक 64 रन बनाने वाले मैक्स क्यू को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
विदेशी टीम के साथ हुए इस मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी भी उपस्थित रहे। मैच शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों व अतिथियों को भारतीय परंपरानुसार तिलक लगाकर बैंड-बाजे के साथ एमआईटी परिसर में लाया गया