- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
अनुमति जी प्लस टू की थी, बना लिया जी प्लस फोर, निगम ने चौथी मंजिल की दीवारों पर चलाए हथौड़े
कोतवाली के सामने जी प्लस टू यानी ग्राउंड फ्लोर के साथ दो मंजिला निर्माण की अनुमति लेकर एक भवन मालिक ने जी प्लस फोर मकान बना लिया। इसकी शिकायत के बाद नगर निगम मंगलवार को उसकी छत के निर्माण को तोड़ने की शुरुआत की।
निगम अफसरों के अनुसार सेंट्रल कोतवाली के सामने मकान नं. 122 में अवैध निर्माण की शिकायत मिली थी। मौके पर वह सही निकली। इसके बाद निगम के अमले ने अवैध निर्माण पर हथौड़े चलाना शुरू कर दिए। कार्रवाई के दाैरान मकान मालिक सुनीता नाहर भी मौके पर पहुंची। उन्होंने कार्रवाई का विरोध किया। फिर निगम को कार्रवाई रोकने के लिए पत्र दिखा। जिसमें उन्होंने लिखा है कि अवैध निर्माण को 4-5 दिन में हटा लिया जाएगा।
अवैध हिस्से को निगम ने हथौड़े चलाकर धराशायी कर दिया।
संकरा मार्ग होने से नहीं पहुंची जेसीबी
अवैध निर्माण को हटाने के लिए पहले जेसीबी और डंपर भी मौके पर पहुंचाए जाने थे लेकिन संकरा और व्यस्त मार्ग होने के कारण निगम के अमले ने यहां हाथों से निर्माण तोड़ने की योजना बनाई। अतिक्रमण हटाओ गैंग के मोनू थनवार के साथ जोन 3 के बिल्डिंग निरीक्षक राजेंद्र रावत ने पूरे मकान का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने ऊपर की दो मंजिलों को तोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा- हथौड़े ऐसे चलाएं कि बिल्डिंग मटेरियल नीचे सड़क पर न पहुंचे ताकि यातायात पर कोई असर न हो। इसके अलावा आसपास के भवनों का भी ध्यान रखें। इसके बाद निगम के अमले ने हथौड़े चलाने शुरू किए। आधे घंटे बाद मकान मालिक नेे निगम आयुक्त के नाम पत्र लिखकर खुद अवैध निर्माण हटाने की बात कही। इसके बाद अमले ने काम रोक दिया।