महाकाल की पगड़ी भक्तों के घर ला सकेंगे

परिसर में खोला नया काउंटर, तय राशि पर प्रसाद स्वरूप अपने घर ले जा सकेंगे श्रद्धालु

उज्जैन. भगवान महाकाल को अर्पित की जाने वाली पगडिय़ां अब भक्तों के घर की शोभा बढ़ाएंगी। भक्त इन पगडिय़ों को प्रसाद स्वरूप अपने घर ले जा सकेंगे। इसके लिए मंदिर परिसर में नया काउंटर भी शुरू कर दिया गया है।
राजाधिराज भगवान महाकाल को चढ़ाई जाने वाली पगडिय़ां और साफे अब आपकी पूजा स्थली की शोभा बन सकते हैं। यहां लगे नए काउंटर पर निर्धारित राशि देकर प्रसाद स्वरूप आप अपने साथ ले जा सकते हैं। प्रशासक एसएस रावत ने बताया कि पगडिय़ों और साफों के मूल्य समिति द्वारा निर्धारित कर दिए हैं। इनमें सामान्य पगड़ी 3100, मध्यम पगड़ी 5100, विशिष्ट पगड़ी 7100 रुपए में प्राप्त की जा सकती है। इनको मूल्य टैग लगाकर विक्रय के लिए रखा गया है। काउंटर पर कार्यरत कर्मचारी पगडिय़ों-साफों के मूल्य अनुरूप दान राशि की रसीद जारी कर भक्तों को पगड़ी भेंट करेंगे।

पूर्ण अर्पण या स्पर्श कराने के भी लगेंगे दाम

इसके अलावा भगवान महाकाल को श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की जाने वाली पगड़ी अर्पण करने (स्पर्श कर वापस ले जाने) के लिए दान राशि 2500 रुपए है तथा पगड़ी पूर्ण अर्पण (मंदिर में दान देने अथवा श्रृंगार आदि में अर्पण करने) के लिए दानराशि 5000 रुपए निर्धारित किए गए हैं। पूर्ण रूप से अर्पित की गई जाने वाली पगड़ी मंदिर प्रबंध समिति की संपत्ति होगी। श्रद्धालु अपनी सुविधानुसार निर्धारित दानराशि जमा करने के बाद भगवान को पगड़ी अर्पण कर सकेंगे।

भांग शृंगार व ध्वजा चढ़ाने के चुकाना होंगे मूल्य

महाकाल मंदिर के शिखर पर लहराने वाली ध्वजा चढ़ाने के भी दाम तय किए गए हैं। मंदिर में शिखर पर ध्वजा चढ़ाने तथा भगवान के भांग शृंगार की बुकिंग के लिए 1100 रुपए की रसीद कैश शाखा में कटवाई जा सकती है। भक्त अपनी वांछित तिथि बताकर उपलब्धता अनुसार उक्त दिवस की बुकिंग करवा सकते हैं।

 

Leave a Comment