पॉलीटेक्निक कॉलेज : परीक्षा के दौरान कक्ष के बंद थे सीसीटीवी कैमरे

पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज मंागने पर कॉलेज प्रशासन ने कहा उस दिन बंद थे कैमरे, पुलिस अब बयान दर्ज करेगी

उज्जैन. पॉलीटेक्निक कॉलेज में बाहरी युवक और कांग्रेसी नेता द्वारा परीक्षा के दौरान महिला परीक्षक व प्राचार्य के साथ हुई अभद्रता के मामले में नया तथ्य सामने आया है। घटना के वक्त कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद थे, लिहाजा इसके फुटेज ही उपलब्ध नहीं हैं। कॉलेज की ओर से इस संबंध में पुलिस को सूचना पहुंचाई गई। हालांकि पुलिस अब मामले में बयान दर्ज करवाने की बात कह रही है।

पॉलीटेक्निक कॉलेज मेें ४ जनवरी को परीक्षा के दौरान चिट करने के चलते छात्र जिशान अहमद को महिला परीक्षक तपस्या ठाकुर ने कॉपी लेकर कक्ष से बाहर कर दिया था। इस पर जिशान अहमद कॉलेज से बाहर गया और ५०-६० बाहरी युवकों के साथ कॉलेज आया। इनके साथ एक कांग्रेस नेता भी आया था। उस समय इन्होंने महिला परीक्षक के साथ प्राचार्य आरसी गुप्ता के साथ अभद्रता करते हुए धक्कामुक्की की थी। मामले में महिला परीक्षक ठाकुर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवकों और कांग्रेसी नेता के खिलाफ एफआइआर दर्ज नहीं करते हुए सिफ अदमचेक काटा था। वहीं पुलिस का कहना था उसने कॉलेज से घटना के समय सीसीटीवी फुटेज मांगे हैं। साथ ही कॉलेज प्रशासन से भी जांच को कहा। अब कॉलेज की ओर से पुलिस को बताया गया है कि घटना के वक्त कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद थे। ऐसे में घटनाक्रम दर्ज ही नहीं हो पाया है। माधवनगर प्रभारी थाना इंचार्ज तरुण कुरील का कहना है कि कॉलेज के पास घटना के समय विवाद के फुटेज नहीं है। उनकी ओर से बताया गया है कि सीसीटीवी कैमरे बंद थे। ऐसे में अब घटना के समय मौजूद लोगों के बयान लिए जाएंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि घटना के समय वायरल हुए वीडियो फुटेज के बारे में कुरील का कहना है कि यह हमें नहीं मिले हैं। हमने प्रक्रिया के तहत से कॉलेज से फुटेज मांगे थे। वहीं इस संबंध में जब कॉलेज प्राचार्य आरसी गुप्ता से संपर्क किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

 

Leave a Comment