- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
भिखारी ने ट्रेन में बच्चे को चांटा मारा
उज्जैन रेलवे स्टेशन पर खडी बरेली इंदौर एक्सप्रेस के स्लिपर कोच में इंदौर के लिये यात्रा कर रही महिला के बच्चे को भिखारी ने चांटा मार दिया। आरपीएफ जवान ने भिखारी को पकड़ा और थाने लेकर पहुंचा। यहां से मौका पाकर भिखारी ने दौड़ लगा दी, जिसे फिर परिसर से पकड़कर लाए।
इंदौर में रहने वाली महिला अपने 8 वर्षीय बच्चे के साथ बरेली इंदौर एक्सप्रेस के स्लिपर कोच में इंदौर के लिये यात्रा कर रही थी। ट्रेन प्लेटफार्म 1 पर खड़ी थी। उसी दौरान एक भिखारी कोच में चढ़ा और महिला से रुपये मांगने लगा। महिला ने इंकार किया तो भिखारी ने उसके बच्चे को चांटा मार दिया और दूसरे कोच में जाकर छुप गया।
महिला ने आरपीएफ के जवान को जानकारी दी। चार कोच में तलाश के बाद उक्त भिखारी को जवान ने पकड़ा और थाने में ले जाकर बैठा दिया। कुछ देर बाद मौका पाकर भिखारी ने दौड़ लगा दी। आरपीएफ जवान उसके पीछे दौड़ा और परिसर से पकड़कर लाया। महिला का कहना था कि ऐसे लोगों की वजह से ट्रेन में अकेले सफर करने में भी डर लगता है, जबकि कोच में सुरक्षा की व्यवस्था नहीं रहती।