- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
फूल-प्रसादी की दुकानों पर निगमायुक्त ने देखे डस्टबिन
निगमायुक्त ने दुकानदारों को दी सफाई रखने की हिदायत, स्वास्थ्य निरीक्षक करेंगे आकस्मिक जांच
उज्जैन. महाकाल क्षेत्र की कुछ दकानों पर अब भी डस्टबिन नहीं हैं। निगमायुक्त के शुक्रवार को किए गए निरीक्षण में यह स्थिति सामने आई। कुछ दुकानों पर डस्टबिन मिले तो कुछ में कचरा रखने की कोई व्यवस्था नहीं पाई गई। निगमायुक्त ने सभी को कूड़ेदान रखने के साथ ही कचरा बाहर नहीं फेंकने की हिदायत दी है।
शुक्रवार सुबह निगमायुक्त ऋषि गर्ग ने अधिकारियों के साथ महाकाल क्षेत्र का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान वे फूल प्रसादी की दुकानों पर भी पहुंचे और कचरा रखने के इंतजाम देखे। कुछ दुकानों पर डस्टबिन नहीं पाए जाने पर गर्ग ने इसकी व्यवस्था करने का कहा। सभी दुकानदारों के निर्देश दिए कि वे दुकान के बाहर किसी भी प्रकार का कचरा न फेंके। उन्होंने स्वास्थ्य निरीक्षक व अमले को दुकानों पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिस दुकान के बाहर कचरा मिलेगा, उसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
बेगमबाग नाले की होगी सफाई
निगमायुक्त ने भारत माता मंदिर के पीछे बेगमबाग नाले की सफाई और जरूरी मरम्मत के निर्देश दिए हैं। साथ ही नाले को कवर करने का कहा है। इसके अलावा नजदीक के एक अन्य खुले नाले पर सुरक्षा दीवार बनाने के निर्देश भी दिए। गर्ग के अनुसार, शहर का यह प्रमुख स्थल है, जहां बड़ी संख्या में दर्शनार्थी आते हैं। इसलिए इस क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को लेकर विशेष चिंता की जरूरत है।
जहां गाड़ी नहीं जाए, वहां थैलो से लें कचरा
निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने बेगमबाग कॉलोनी में पहुंचकर रहवासियों से चर्चा की। उन्होंने तंग गलियों में भी नियमित सफाई के निर्देश दिए। जिन गलियों में कचरा कलेक्शन वाहन नहीं जा सकता, वहां ठेले या थैलों के माध्यम से कचराउठवाने का कहा।
सफाईकर्मी नहीं मिला, एजेंसी पर जुर्माना
हरिफाटकब्रिज के नजदीक विद्युत मंडल की डीपी का सौन्दर्यीकरण कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण में मन्नतगार्डन के सामने होटल अमलतास के समीप निर्माण सामग्री मिलने पर संबंधित भवनमालिक को नोटिस देने व जुर्माना करने का कहा। मौके पर सफाईकर्मी अनुपस्थित मिला, जिसके चलते निगमायुक्त ने ओरिएंटल एजेंसी पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।