- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
अब उज्जैन से देवास का सफर भी होगा सरपट, बनेगी फोरलेन
उज्जैन-देवास होगा फोरलेन, टेंडर जारी – राष्ट्रीय राजमार्ग अंतर्गत 595 करोड़ रुपए से होगा निर्माण, भूमि अधिग्रहण की शुरुआत के साथ 6 महीने में निर्माण प्रारंभ होने की संभावना
उज्जैन से देवास मार्ग पर भी निकट भविष्य में फोरलेन की सुविधा मिलने वाली है। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग अंतर्गत इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है जो 18 फरवरी को खोला जाएगा। 595 करोड़ रुपए से बनने वाले फोरलेन का कार्य 5-6 महीने में शुरू होने की संभावना है।
अभी उज्जैन से देवास तक टूलेन रोड है। दोनों शहरों के बीच आवाजाही सुलभ होने से विकास गति बढऩे, दुर्घटना कम होने आदि के चलते लंबे समय से उक्त मार्ग को फोरलेन बनाने की मांग उठ रही है। इसके चलते सांसद अनिल फिरोजिया ने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर इस संबंध में चर्चा की थी। इसके बाद केंद्र ने 595 करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क के लिए औपचारिकताओं को पूरा कर इसका निर्माण जल्द शुरू करने की दिशा मे कार्य प्रारंभ किया। प्रोजेक्ट को लेकर सांसद ने हाल में नेशनल हाइवे अथॉरटी ऑफ इंडिया के अधिकारी नितिन गुप्ता के साथ बैठककर प्रगति रिपोर्ट ली थी। इसमें बताया गया कि उक्त कार्य के टेंडर जारी कर दिए हैं जो 18 फरवरी को खुलेंगे इसके बाद इस का को शुरू करने की अन्य औपचारिकताओं को पूरा कर 6 माह में इस राष्ट्रीय राजमार्ग का काम शुरू किया जाएगा।
तीन बायपास आएंगे
अभी उज्जैन से देवास के बीच सफर करने वालों को नरवर, बालखंदा और दाताना गांव से होकर निकलना पड़ता है। फोरलेन निर्माण में इन तीनों जगह बायपास की व्यवस्था की गई है। इससे रफ्तार बढ़ेगी और देवास से उज्जैन के बीच का सफर अब और कम समय मे पूरा हो जाया करेगा।
भूअर्जन भी जारी
प्रोजेक्ट के लिए भूअर्जन की कार्रवाई जारी है। अधिकांश जगह भूजर्न हो चुका है वहीं शेष स्थानों पर भी कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने दो-तीन महीने में भूअर्जन का कार्य पूरा होने की बात कही है।
अब उज्जैन से बदनावर की तैयारी
सांसद फिरोजितया ने बताया, उज्जैन से देवास के इस फोरलेन के बाद अब अगला लक्ष्य उज्जैन से बदनावर का है। इसे भी जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रयास किए जाएंगे जिससे लोगों का सफर आसान हो सके।