- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
48 प्रतिभागियों ने सुनाए गीत, उज्जैन के सक्षम व मंदसौर के राहुल अव्वल
त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय में बुधवार को संस्कृति विभाग की ओर से शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय के सहयोग से संभागीय लता मंगेशकर सुगम संगीत प्रतियोगिता 2019-20 का आयोजन किया गया। जिसमें दो आयु वर्गों में संभाग के 48 प्रतिभागियों ने सहभागिता करते हुए गायन किया।
प्रतियोगिता के लिए जूनियर वर्ग में 8 से 15 वर्ष की आयु तक एवं सीनियर वर्ग में 15 से 25 वर्ष तक की आयु निर्धारित की गई थी। स्पर्धा में किसी भी प्रकार के फिल्मी गीतों का प्रयोग प्रतिबंधित रहा। इसीलिए प्रतिभागियों ने मौलिक रचनाएं, गीत, गजल, भजन सुनाए। जूनियर वर्ग में 12 एवं सीनियर वर्ग में 36 प्रतियोगियों ने सहभागिता की। संगीत महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुनील अहिरवार ने बताया जूनियर वर्ग में उज्जैन के सक्षम देवले प्रथम, उज्जैन की सृष्टि साहू द्वितीय आैर उज्जैन की लक्षिता जोशी तृतीय रही। सीनियर वर्ग में मंदसौर के राहुल सोनी प्रथम, उज्जैन के विशाल वाकणकर द्वितीय आैर उज्जैन की कल्याणी सुगंधी तृतीय रहीं। दोनों वर्गों में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी अब 5 फरवरी को इंदौर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे। निर्णायक के रूप में डॉ. श्रद्धा जगताप (इंदौर), रसिका गावडे (इंदौर) एवं उमेश करकसवार (भोपाल) उपस्थित थे। संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ. विनीता माहुरकर ने किया।
त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय में आयोजित संभागीय प्रतियोगिता में गीत सुनाती प्रतिभागी।