- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
सोने का हार लेकर भागा तांत्रिक उलझा पुलिस के जाल में
इंदौर के परिवार के साथ ठगी करने वाले तांत्रिक सहित तीन गिरफ्तार
उज्जैन. मौत का डर दिखाकर इन्दौर के परिवार से सात तोले के सोने के हार लेकर चंपत होने वाले तांत्रिक और उसके दो साथियों को नानाखेड़ा पुलिस ने आखिर अपने जाल में उलझा ही लिया। इस बदमाशों के पास से सात तोले सोने का हार व एक जीप भी जब्त की है। अब इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि जिस तरह से बदमाशों ने इंदौर के परिवार को ठगा है उसी तरह अन्य लोगों के साथ भी वारदात की होगी। ऐसे में पुलिस अब रिमांड लेकर बदमाशों से राज उगलवाएगी।
नानाखेड़ा टीआई मनीष मिश्रा के अनुसार अजय चौहान पिता नारायण चौहान निवासी बिचोली मर्दाना इन्दौर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि एक तांत्रिक ने पूजा कराने के बहाने निनोरा टोल नाका पर सोने का हार लेकर उज्जैन बुलाया था। पूजा करने के दौरान अचानक तीन चार आदमी मौके पर पहुंचे। इस पर तांत्रिक ने कहा कि मैं इन लोगों से निपटता हूं आप लोग यहां से चले जाओ। तब मैं और पिताजी वहां से चले गए। थोड़ी देर बाद में वापस लौटा तो तांत्रिक वहां से भाग निकला था, जिसकी रिपोर्ट नानाखेड़ा थाने में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने सोमवार को तांत्रिक अजय पिता भेरुनाथ कालबेलिया, भेरुनाथ पिता ओमनाथ व विजय पिता कालूनाथ निवासी कुंदन नगर इन्दौर को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 7 तोला सोने का हार व एक स्कार्पियो जब्त की है।
ठगी कर खरीदा आलीशान मकान व लग्जरी कार
तांत्रिक भेरुनाथ व अजय नाथ पूर्व में भी कई लोगों के साथ अंधविश्वास के नाम पर धोखाधड़ी कर चुके हैं, जिन्होंने लोगों के साथ ठगी कर इन्दौर के सादलपुर व कुंदननगर में आलीशान मकान व लग्जरी कार खरीद रखी है। पुलिस इन ठगोरों से अन्य लोगों के साथ की गई ठगी के बारे मेें जानकारी जुटा रही है।