उज्जैन-फतेहाबाद ट्रैक: बस अब खत्म होने वाला है इंतजार

90 प्रतिशत कार्य पूरा, होली के बाद आएगी और तेजी

उज्जैन. रेल मंडल में करीब एक वर्ष से चल रही उज्जैन-फतेहाबाद रेल परियोजना का कार्य अंतिम दौर में है। लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। वहीं होली पर्व के बाद इस कार्य में और तेजी आएगी। मार्च के अंत तक यह पूर्ण हो जाएगा। मंडल अधिकारियों ने पश्चिम रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त को बुलाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके अलावा सबसे पहले इस सेक्शन में मालगाड़ी को चलाने की योजना बना ली है। इस सेक्शन में ट्रेन चलने से करीब डेढ़ दर्जन गांव के हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।

उज्जैन-फतेहाबाद रेल खंड के बीच 22 किमी हिस्से में ब्रॉडगेज का काम पूरा हो गया है। इस रेल पथ पर मध्यम श्रेणी की तीन पुलिया और कुछ कल्वर्ट के आधार सबसे पहले तैयार किए गए। अर्थ वर्क इसके बाद हुआ। पटरियां, स्लीपर्स और गिट्टी (बोल्डर पत्थर) पहुंचाए गए। पुलिया, आवश्यक कल्वर्ट और अर्थ वर्क बेस पूर्ण होने के बाद लाइन का काम शुरू हुआ। 22.96 किमी लंबी फतेहाबाद-उज्जैन रेल लाइन के लिए रेलवे ने 104 करोड़ रुपए मंजूर किए थे। समय के साथ इसकी लगात बढ़कर 245 करोड़ रुपए हो गई। वर्ष 2017-18 में मंजूर इस योजना के लिए कुल 4.948 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया था

 

योजना से यह मिलेगा लाभ

रतलाम-उज्जैन के लिए नया ट्रैक मिलेगा। इंदौर-उज्जैन के बीच दूरी कम हो जाएगी। समय बचेगा, किराया भी कम लगेगा। सबसे ज्यादा लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को होगा।

 

उज्जैन के प्लेटफॉर्म 3-4 के ट्रैक पर सीसीए कार्य

उज्जैन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 3-४ के ट्रैक पर भी सीसी एप्रेन कार्य किया जा रहा है। स्लीपर्स लगाए जाने का कार्य चल रहा है। बताया जा रहा है कि स्लीपर के नीचे से गिट्टी हटाकर प्लास्टर किया जाएगा, ताकि साफ-सफाई का कार्य सुलभता से हो सके।

 

8 नं. प्लेटफॉर्म पर निर्माण कार्य

उज्जैन के 8 नं. प्लेटफॉर्म पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। बताया जा रहा है कि इसके पूर्ण होने में लगभग एक वर्ष का समय और लगेगा। इसके बन जाने से उज्जैन-फतेहाबाद गाड़ी का यहां से संचालन होगा। साथ ही सिंहस्थ-२८ की दृष्टि से भी यह कारगर सिद्ध होगा।

 

Leave a Comment