29 दिव्यांग बेटियों के अनूठे विवाह, बुजुर्ग बोले बाबुल की दुआएं लेती जा

Ujjain News: 5 दिवसीय कार्यक्रम के तहत आश्रम के बुजुर्गों ने बेटियों को आशीर्वाद दिया।

उज्जैन। सेवाधाम की दिव्यांग 29 बेटियों के मंगल परिणयोत्सव पर आयोजित 5 दिवसीय कार्यक्रम के तहत 9 मार्च को आश्रम के 80 से अधिक उम्र के 20 से अधिक बुजुर्गों ने ब्याहने जा रही बेटियों को न सिर्फ आशीर्वाद दिया बल्कि इंदौर से आश्रम में गत 10 वर्षों से रह रहे 90 वर्षीय बुजुर्ग ने ‘बाबुल की दुआएं लेती जा’ गीत की प्रस्तुति देकर माहौल गमगीन कर दिया। बुजुर्गों के आशीर्वाद कार्यक्रम के तहत सेवाधाम के बच्चों ने भी रंगारंग प्रस्तुति दी एवं गीत संगीत के माध्यम से 29 बेटियों से बिछुड़ने की पीड़ा भी जाहिर की। इस इस अवसर पर धर्मपिता सुधीरभाई और धर्ममाता कांता गोयल ने आश्रम पर विशेष भोज रखा, डॉ. सचिन गोयल और शहजाद ने गीतों की प्रस्तुति दी।

 

मेहंदी रस्म

सेवाधाम की 29 दिव्यांग बेटियों को आज दोनों हाथों और दोनों पांव में मेहंदी लगाई जाएगी। मेहंदी रस्म के लिए पूरे आश्रम में शहनाईयां बजेगी।

 

हजारों बच्चों को विशेष भोज

शहर में संचालित होने वाले मूक बधिर स्कूल, सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों, बालगृह एवं शासकीय आवास गृहों के हजारों बच्चों को आज खीर, पुड़ी, भजिये के साथ विशेष भोज कराया जाएगा।

Leave a Comment