उज्जैन में किराना और सब्जी वालों के लिए निगम की नई गाइडलाइन जारी

कोरोनावायरस के दृष्टिगत लागू शहर में कर्फ्यू सर दौरान सब्जी मंडी में अनावश्यक भीड़ एकत्रित नाउ इस दृष्टि से निम्नानुसार व्यवस्था की गई.

 

मक्सी रोड सब्जी मंडी:

मंडी में नीलामी का कार्य निर्धारित साइड में ना होकर जाल सेवा निकेतन के स्कूल प्रांगण में होगा.| सब्जी मंडी में कोई भी हाथ ठेला नहीं लगेगा| मंडी के अंदर सड़क पर व्यवसाय कर रहे व्यापारी दायित्व ले के ऊपर ही बैठकर अपना व्यवसाय करेंगे.|

 

दौलतगंज सब्जी मंडी

सब्जी मंडी प्रांगण  पूर्णता: बन्द रहेगा ।मंडी के बाहर निर्धारित दूरी पर बैठकर व्यवसाय कर सकेंगे मंडी के बाहर कोई भी हाथ ठेला नहीं लगेगा ।

शनिवार को सड़क पर सब्जी के व्यापारी भी व्यवसाय कर सकेंगे किराने की दुकान पूर्णता बंद रहेगी रविवार को संपूर्ण बाजार बंद रहेगा सोमवार को किराए की दुकान चालू रहेगी सब्जी का मार्केट बंद रहेगा यह या व्यवस्था एक दिन छोड़कर सब्जी व किराना व्यापारी के लिए रहेगी रविवार को संपूर्ण बाजार बंद रहेगा ।

भार्गव मार्ग सब्जी:मंडी सब्जी मंडी बंद रहेगी सब्जी मंडी बैठकर व्यवसाय करने वाले नगरकोट माता मंदिर प्रांगण फाजलपुरा बुधवारिया हाट में ओटाले पर बैठकर व्यवसाय कर सकेंगे। बाहर सड़क पर कोई भी ठेला नहीं लगेगा। फल के दुकानदार दुकान के अंदर बैठकर अपना व्यवसाय कर सकेंगे।

 

 

Leave a Comment