- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
वाहन चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्त में
बडऩगर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। इसके अलावा चोरी के वाहन खरीदने वाले को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक एमएस वर्मा द्वारा वाहन चोरी करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। संगम तिराहा बडऩगर में थाना प्रभारी गोपाल परमार एवं उनकी टीम ने वाहन चोरी करने वाले नंदकिशोर उर्फ नंदू पिता प्रहलाद मोंगिया, वीरेंद्र पिता हाकम भोई, लाखनसिंह पिता राजेश गारी एवं रोहित पिता रणछोड़लाल निवासी बलेड़ी को हिरासत में लिया।
पूछताछ करने पर आरोपियों की निशानदेही पर सात बाइकें जब्त की गई। जिनमें से पांच बडनगर एवं एक-एक बाइक महाकाल एवं नानाखेड़ा क्षेत्र से चोरी करना कबूल किया है। पुलिस ने चोरी की बाइकें खरीदने के आरोप में महेश पिता मिट्ठूलाल दुबे निवासी बलेड़ी को गिरफ्तार कर खरीदी गई दो बाइकें जब्त की है। सभी आरोपियों को आज न्यायालय में पेशकर रिमांड पर मांगा जाएगा जिससे अन्य मामलों का खुलासा होने की संभावना है।
वाहन चोर को पकडऩे में बडऩगर थाने के उपनिरीक्षक एमएस गौतम, जीवन भड़ोरे, सहायक उपनिरीक्षक सत्येन्द्रसिंह चौधरी, आरक्षक विजय जाट, प्रवीण शर्मा, वाहन चालक आरक्षक सुनील की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम को नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की ।