वाहन चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्त में

बडऩगर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। इसके अलावा चोरी के वाहन खरीदने वाले को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक एमएस वर्मा द्वारा वाहन चोरी करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। संगम तिराहा बडऩगर में थाना प्रभारी गोपाल परमार एवं उनकी टीम ने वाहन चोरी करने वाले नंदकिशोर उर्फ नंदू पिता प्रहलाद मोंगिया, वीरेंद्र पिता हाकम भोई, लाखनसिंह पिता राजेश गारी एवं रोहित पिता रणछोड़लाल निवासी बलेड़ी को हिरासत में लिया।

पूछताछ करने पर आरोपियों की निशानदेही पर सात बाइकें जब्त की गई। जिनमें से पांच बडनगर एवं एक-एक बाइक महाकाल एवं नानाखेड़ा क्षेत्र से चोरी करना कबूल किया है। पुलिस ने चोरी की बाइकें खरीदने के आरोप में महेश पिता मिट्ठूलाल दुबे निवासी बलेड़ी को गिरफ्तार कर खरीदी गई दो बाइकें जब्त की है। सभी आरोपियों को आज न्यायालय में पेशकर रिमांड पर मांगा जाएगा जिससे अन्य मामलों का खुलासा होने की संभावना है।

वाहन चोर को पकडऩे में बडऩगर थाने के उपनिरीक्षक एमएस गौतम, जीवन भड़ोरे, सहायक उपनिरीक्षक सत्येन्द्रसिंह चौधरी, आरक्षक विजय जाट, प्रवीण शर्मा, वाहन चालक आरक्षक सुनील की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम को नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की ।

Leave a Comment