सीनियर पहलवानों में हुई कुश्तियां तीनों वर्गों में प्रदेश की टीमों का चयन

कुश्ती के तीनों वर्गों में प्रदेश स्तरीय टीम के चयन के लिए शुक्रवार को क्षीरसागर कुश्ती एरिना में सीनियर वर्ग के पहलवानों के बीच कुश्ती का शानदार प्रदर्शन हुआ। टीम में चयन के लिए प्रदेशभर से तकरीबन 300 पहलवान स्पर्धा में शामिल हुए थे जिसमें प्रदर्शन के आधार पर पहले नंबर पर आए खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा में खेलने के लिए हुआ हैं। राष्ट्रीय स्पर्धा 22 से 25 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के नंदिनी महाविद्यालय में होगी।
उज्जैन जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में मध्यप्रदेश सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में गुरुवार को पहले राउंड के बाद शुक्रवार को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए प्रदेशस्तरीय टीम में सभी वर्गों के 8-8 पहलवानों का चयन हुआ हैं। यह पहलवान अब राष्ट्रीय स्पर्धा में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Leave a Comment