अब कोरेंटाइन क्षेत्र से कोई भी व्यक्ति बाहर निकला तो पुलिसकर्मियों की होगी जिम्मेदारी

रविवार को बाजार में अवकाश, सड़कों पर सन्नाटा, चौराहों पर चौकसी बरकरार

शहर के जिन क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले उन क्षेत्रों को 14 दिनों के लिये कोरेंटाइन घोषित कर दिया गया साथ ही बैरिकेड्स और कनातें लगाकर क्षेत्र के रहवासियों का बाहर निकलना भी प्रतिबंधित किया गया बावजूद इसके कोरेंटाइन क्षेत्र का उल्लंघन कर लोग घरों के बाहर घूमने के साथ एक स्थान से दूसरे स्थान भी जा रहे हैं।

शनिवार को कोरेंटाइन क्षेत्र से निकलकर एक परिवार दूसरी जगह पहुंच गया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने उक्त परिवार को पकड़कर पुन: घर लौटाया साथ ही शहर के सभी कोरेंटाइन क्षेत्रों में ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारी व जवानों को निर्देश दिये कि यदि कोई व्यक्ति या परिवार कोरेंटाइन क्षेत्र से बाहर निकला तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित पुलिसकर्मियों की मानकर कार्रवाई की जायेगी।
शहर में लॉकडाउन और कफ्र्यू के बावजूद अनेक लोग बिना काम के अपने वाहनों पर सवार होकर सड़कों पर घूमते हैं, लेकिन रविवार को बाजार में अवकाश रहने से सड़कों पर भीड़ कम ही नजर आई।

हालांकि चौराहों पर पुलिस अधिकारी व जवान चौकस रहे और आवागमन करने वालों के पास चैक करने के साथ उनसे सड़क पर घूमने का कारण भी पूछा। दौलतगंज थोक किराना बाजार में दाल, चावल व अन्य किराना सामग्री से भरे ट्रकों का खाली होने का सिलसिला जारी रहा। आज यहां से खेरची व्यापारियों को सप्लाय कम रही।

 

ड्रोन से शहर में निगरानी-

पुलिस द्वारा शहर के संदिग्ध व संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। इसी के चलते सुबह तीन बत्ती चौराहों पर पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में दो ड्रोन उठाकर आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।

शिकारी गली के मुहाने पर रखे बेरिकेड्स पर लोगों ने एक बोर्ड लगाया है जिसमें आवश्यक सामग्री बेचने वालों से सामान खरीदने और उसका धर्म व जात न पूछने की बात लिखी है। साथ ही लिखा है कि हम किसी का पहचान पत्र भी नहीं देखेंगे।

इस बोर्ड पर लॉकडाउन का पालन करने, घर में रहने व सफाई का ध्यान रखने का संदेश भी लिखा गया है। इधर शहर में भी कई जगह गली-मोहल्लों में प्रवेश न करने के बोर्ड लोगों ने लगा दिए हैं।

Leave a Comment