लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर निगम ने फ्रीगंज से फल का ठेला जब्त किया

उज्जैन. नगर निगम का अमला लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले, अनावश्यक रूप से घूमने वाले और बगैर अनुमति व्यापार करने वालों पर कार्रवाई करने में जुटा है इसी क्रम में रविवार को निगम अमले ने फ्रीगंज मे पाकीजा शोरूम के सामने फल बेचने वाले पर कार्रवाई की गैंग में शामिल मोनू थनवार के अनुसार फल का ठेला फल जब्त किए हैं, साथ ही हिदायत भी दी गई भविष्य में बगैर अनुमति फल बेचने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment