MP Board 12th : EXAM के एक दिन पहले फिर जारी हुए ये दिशा-निर्देश

लॉकडाउनके ढाई महीनों बाद अब शिक्षा व्यवस्थापटरी पर लौटने लगी है। एमपी बोर्ड  की 12 वीं की परीक्षा 9 जून से शुरू होने जा रही है, जिसे लेकर कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।कोरोना संक्रमण (corona virus)के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विशेष सर्तकता रखी जा रही है।

इसी कड़ी में परीक्षा के एक दिन पहले फिर नए दिशा निर्देश जारी किए गए है, जिसके तहत नकल की पर्ची निकालने पर्यवेक्षक किसी भी छात्र के जेब में हाथ नहीं डालेंगे ।दरअसल, कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।विभाग ने परीक्षा कार्य में लगे सभी शिक्षकों को भी अपनी व छात्रों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए छात्रों की निगरानी के निर्देश दिए हैं। अगर किसी के पास नकल पर्ची मिलती है तो चेकर (पर्यवेक्षक) परीक्षार्थियों की जेब में हाथ नहीं डालेंगे बल्कि विद्यार्थी खुद पर्चियां-कॉपियां जमा करेंगे।

इसके बाद परीक्षक व केंद्राध्यक्ष उसका नकल प्रकरण बनाएंगे।इसके अलावा परीक्षा कक्ष में पर्यवेक्षक छात्र के प्रश्न पत्र या उत्तर पुस्तिका को उठाकर चेक नहीं कर पाएंगे।परीक्षा के दौरान नकलची छात्रों पर नजर रखने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा कार्यलय स्तर पर आठ उड़नदस्ते बनाए हैं।मण्डल द्वारा छात्र हित में निर्णय लिया गया है कि यदि कोई छात्र जिला परिवर्तन के कारण या किसी अन्य कारण से प्रवेश-पत्र पर प्राचार्य के हस्ताक्षर कराने में असमर्थ है, तब भी छात्र को परीक्षा में शामिल होने दिया जायेगा। जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि कोई भी विद्यार्थी इस कारण से परीक्षा से वंचित न रहे।परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों के संशोधित तिथि एवं जिला परिवर्तन/केन्द्र परिवर्तन से संबंधित प्रवेश-पत्र माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा ऑनलाइन जारी किये गये हैं। संबंधित संस्था/छात्र एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल  एवं मोबाइल एप के माध्यम से प्रवेश-पत्र डाउनलोडकर सकते हैं। ऑनलाइन उपलब्ध कराये गये प्रवेश-पत्रों में संस्था प्राचार्य के हस्ताक्षर एवं पदमुद्राका प्रावधान है।

12वीं के परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले ही सेंटर पहुंचना होगा। यहां स्क्रीनिंग के बाद उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। कोरोना को लेकर शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए सभी को दूर-दूर बैठाया जाएगा।

यदि कोई छात्र निर्धारित तिथि में ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाया है, तो ऐसे छात्र को जिला शिक्षा अधिकारी छात्र के आवेदन पर ही परीक्षा में शामिल कर सकेंगे तथा इसकी सूचना माध्यमिक शिक्षा मण्डल को देंगे। मण्डल ने यह सुविधा इसलिये दी है कि कोई भी छात्र परीक्षा देने से वंचित न रहे।

जारी निर्देश के अनुसार, अगर उनके परिवार के किसी सदस्य को कोरोना है या फिर परिवार का कोई सदस्य क्वारेंटाइन है तो ऐसे परीक्षार्थी कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। परीक्षा केंद्र में शामिल हो रहे परीक्षार्थियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए एमपी बोर्ड ने ऐसे निर्देश दिए हैं।

वही मंडल द्वारा जारी दिशा निर्देशाों के अनुसार, प्रदेश भर में हर परीक्षा केंद्र पर एक आइसोलेशन रूम (Isolation room) तैयार करवाया जा रहा है, ताकी किसी छात्र को सर्दी-खांसी या बुखार हो तो उसे आइसोलेशन रूम में बैठाकर परीक्षा दिलाई जा सके। कक्षा 12वीं की परीक्षा में सर्दी, खांसी और हल्के बुखार वाले परीक्षार्थियों की परीक्षा न छूटे इसके लिए एमपी बोर्ड ने आइसोलेशन रूम (यानी रिजर्व रूम )बनाने की तैयारी की है। थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान जिस भी परीक्षार्थी का तापमान (Temperature) तय मानकों से ज्यादा रहेगा उन्हें अलग से आइसोलेशन रूम में बैठाकर परीक्षा दिलवाई जाएगी। इतना ही नही परीक्षा में शामिल सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं अन्य अमले की भी नियमित रूप से स्क्रीनिंग कराई जाएगी। सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है

 

 

कक्षा 12वीं की परीक्षा में दिखेंगे ये बड़े बदलाव

1.परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को मास्क लगाना होगा अनिवार्य

2.परीक्षा केंद्र पर एंट्री से पहले की जाएगी थर्मल स्क्रीनिंग

3.सर्दी, खासी, बुखार वाले परीक्षार्थियों के लिए अलग से बने आइसोलेशन रूम

4.आइसोलेशन रूम में बुखार के लक्षण वाले परीक्षार्थी अलग से दे सकेंगे परीक्षा

5. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हो रही परीक्षा

6. एक कक्ष में 7 से 8 परीक्षार्थी एक साथ देंगे परीक्षा

7.कंटेनमेंट क्षेत्र के परीक्षार्थी हो सकेंगे परीक्षा में शामिल

8.कंटेनमेंट क्षेत्र में संबंधित पुलिस थाने को दिखाना होगा प्रवेश पत्र

9. लॉक डाउन के चलते दूसरे जिलों में फंसे परीक्षार्थी उसी जिले से दे सकेंगे परीक्षा

10. प्रवेश पत्र पर संबंधित प्राचार्य के हस्ताक्षर नहीं होंगे जरूरी

11. छात्र के परिवार में कोरोना होने पर परीक्षार्थी नहीं दे सकेंगे परीक्षा

12. परिवार के किसी सदस्य के क्वॉरेंटाइन होने वाले छात्र नहीं दे सकेंगे परीक्षा

13. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी पहले वाले जिले से भी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे स्टूडेंट्स

14. केंद्र अध्यक्ष छात्र के परीक्षा में बैठने की सूचना स्थानांतरित जिले के डीईओ को देंगे

15 छात्रों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा 1 घंटे पहले

16.सुबह 8:45 और दोपहर 1.45 के बाद पहुंचने वाले छात्रों को नहीं दी जाएगी परीक्षा केंद्र में एंट्री

16. छात्र अपने साथ ले जा सकते हैं सैनिटाइजर

17. परीक्षा केंद्र में एंट्री से पहले छात्रों को अपने हाथ करने होंगे सेनेटाइज़

18. हर कक्ष के बाहर छात्रों और शिक्षकों के लिए होगी सेनेटाइजर की व्यवस्था

19. परीक्षा के बाद छात्र को समूह में खड़े होने की अनुमति नही

20. मूक बधिर दिव्यांग छात्रों की परीक्षाएं एक ही पाली में दोपहर 2 बजे से

21.. पॉजिटिव परिवार क्वॉरेंटाइन किए गए परिवार के छात्र अलग से शामिल हो सकेंगे परीक्षा में

22.पूरक परीक्षाओं में ही इन छात्रों की ली जाएगी मुख्य परीक्षा

23. सोशल डिस्टेंस इन के चलते मुख्य केंद्र को बांटा गया उपकेंद्र में

24. डीईओ और केंद्राध्यक्ष छात्रों को उप परीक्षा केंद्र की देंगे जानकारी

Leave a Comment