- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
दशहरा मैदान पर जलेगा रावण, मुंह पर होगा मॉस्क
उज्जैन:लम्बी उहापोह के बाद केंद्र सरकार ने दशहरा पर रावण के पुतले के दहन की अनुमति दे दी है। इधर उज्जैन में दशहरा मैदान पर दशहरा पर होने वाला रावण दहन कार्यक्रम पूरे जोर शोर से करने की तैयारी दशहरा उत्सव समिति ने कर ली है। सोमवार को आयोजकों का प्रतिनिधि मण्डल कलेक्टर से मिलेगा। मोटी-मोटी बातों पर सहमती बनने के बाद रावण के पुतले का निर्माण और आतिशबाजी की तैयारी प्रारंभ हो जाएगी।
दशहरा मैदान पर रावण दहन उत्सव मनानेवाली समिति के सदस्य मनीष शर्मा के अनुसार रावण का पुतला दहन करने का आदेश जारी होने के बाद हमने औपचारिक चर्चा कर ली है। यह तय हुआ है कि सोमवार को कलेक्टर से मिलेंगे। कुछ बातों पर चर्चा होने के बाद तैयारियां प्रारंभ कर देंगे। समय कम है लेकिन पूर्व की तरह ही रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। आतिशबाजी भी प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद की जाएगी।
कोरोना से बचाव का संदेश देगा पुतला
श्री शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते रावण के पुतले के मुंह पर इस बार मॉस्क लगाया जाएगा, ताकि वह जनता के बीच संदेश दे सके। इसीप्रकार इस बार की थीम कोरोना वायरस रहेगी, जो कि रावण के पुतले के साथ दहन होगा। उन्होने बताया कि 6 फिट की सामाजिक दूरी आदि को लेकर जैसे निर्देश मिलेंगे, तैयारी करेंग।
महाकाल सवारी आएगी सीमा पूजन करने
इधर सूत्रों का कहना है कि दशहरा पर्व पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा महाकाल की पालकी नये शहर में भ्रमण करेगी और सीमा पूजन के लिए दशहरा मैदान पहुंचेगी। वर्ष में एक बार केवल दशहरा के दिन ही बाबा महाकाल नए शहर में भ्रमण करते हैं। उनकी अगवानी को लेकर तथा सवारी मार्ग एवं मार्ग पर भीड़ एकत्रित न हो,इसे लेकर आगामी दिनों में पुलिस एवं प्रशासन द्वारा रणनीति बनाई जाएगी। इस संबंध में चर्चा के लिए प्रशासक सुजानसिंह रावत को मोबाइल फोन लगाया गया। उन्होने हमेशा की तरह रिसिव्ह नहीं किया।